A snake was found in Sonu Sood’s society, actor rescued see video here | सोनू सूद की सोसाइटी में निकला सांप: एक्टर ने खुद रेस्क्यू किया, बोले- इसे जंगल में छोड़कर आएंगे, फैंस ने की जमकर तारीफें

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड के बाद से ही लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके सोनू सूद फिर एक बार आम जनता की सराहना हासिल कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार को सोनू सूद की सोसाइटी में एक सांप घुस आया। एक्टर ने बिना घबराए सांप को न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसे जंगल तक छोड़कर आने की जिम्मेदारी भी उठाई।

सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सोनू सूद सांप पकड़ते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ‘ये हमारी सोसाइटी के अंदर आया है। ये एक रेट स्नेक है। ये जहरीला नहीं है, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। अगर सोसाइटी में आते हैं, तो प्रोफेशनल्स को जरूर बुलाओ। हमें तो पकड़ना आता है तो हमने पकड़ लिया, लेकिन सावधान रहें। ये बहुत जरूरी है कि आप केयरफुल रहें।’

वीडियो में ही सोनू सूद अपने साथ मौजूद लोगों से कहते हैं कि इसे हम सावधानी से छोड़कर आएंगे। आगे वो तकिए के कवर में सांप को डालते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सोनू प्यार से पुचकारते हुए सांप से कहते हैं, चल बेटा अंदर, आपको हम छोड़कर आएंगे। एक्टर ने फैंस से ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हो, तो प्रोफेशनल्स को जरूर बुलाएं, खुद ट्राय न करें।

फैंस ने जमकर कीं एक्टर की तारीफें

फिल्मी करियर की बात करें तो सोनू सूद इस साल रिलीज हुई फिल्म फतेह में नजर आए हैं। इस फिल्म से सोनू सूद ने डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था। इस फिल्म को उन्होंने लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। इसके अलावा सोनू सूद तमिल फिल्म मध गजा राजा में भी नजर आए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top