Actor Aamir Khan touched the feet of Indore wrestler | एक्टर आमिर खान ने छुए इंदौर के पहलवान के पैर: बोले- आपसे मिलने पर एनर्जी आती है; अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर ने सुनाया किस्सा – Indore News


पहलवान कृपाशंकर पटेल आमिर से मिलने उनके घर पहुंचे।

फिल्म स्टार आमिर खान ने अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल को देखते ही उनके पैर छुए। पटेल ने उन्हें रोका पर वे नहीं माने। फिर गले लगाकर कहा कि आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है। इसके बाद पटेल ने आमिर को अर्जुन अवॉर्ड लेकर इंदौर लौटने का एक किस्सा भी स

.

दरअसल, कृपाशंकर पटेल मुंबई में आमिर खान के घर पहुंचे थे। आमिर खान ने रेलवे के सभी पहलवानों का अपने घर पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया। 2 घंटे तक चली इस मुलाकात में भारत की कुश्ती को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा हुई।

पहलवानों ने आमिर को मुंबई में चल रही कुश्ती में आने के लिए निमंत्रण दिया। ये स्पर्धा रेलवे द्वारा आयोजित की गई है।

पहलवानों ने आमिर को मुंबई में चल रही कुश्ती में आने के लिए निमंत्रण दिया। ये स्पर्धा रेलवे द्वारा आयोजित की गई है।

वो किस्सा, जो कृपाशंकर पटेल ने सुनाया

मुझे सन 2000 में जब कुश्ती के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला तो मैं दिल्ली से इंदौर लौट रहा था। निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में मेरे सामने कुछ लोग बैठे पेपर पढ़ रहे थे। उसमें मेरा फोटो देखकर बोले देखो अपने इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। लेकिन वे मुझे पहचान नहीं पाए।

कुछ देर बाद उज्जैन से पहले नागदा रेलवे स्टेशन आया। वहां मेरे स्वागत के लिए 200 लोग स्टेशन पर ढोल-ढमाका और हारफूल लेकर आ गए। वे नारे लगा रहे थे, कृपाशंकर पटेल जिंदाबाद। यह सुनकर मैं कोच के गेट पर आ गया। लेकिन स्वागत करने वाले भी मुझे पहचान नहीं पाए।

काफी देर बाद एक पहलवान ने मुझे पहचाना। और इसके बाद मुझे कंधे पर उठा लिया। यह देखकर मेरे साथ कोच में आ रहे लोग भी आश्चर्य में पड़ गए कि ये पूरे रास्ते हमारे साथ आए पर हम इन्हें पहचान ही नहीं पाए। यह सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे।

4 तस्वीरों में देखिए आमिर के पैर छूने से से गले लगाने तक का घटनाक्रम

पटेल को देखते ही आमिर उनके पैरे छूने के लिए झुक गए। पटेल ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

पटेल को देखते ही आमिर उनके पैरे छूने के लिए झुक गए। पटेल ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

आमिर ने उन्हें गले लगा लिया। पटेल ने कहा कि आप उम्र में बड़े हैं, मुझे आपके पैर छूना चाहिए।

आमिर ने उन्हें गले लगा लिया। पटेल ने कहा कि आप उम्र में बड़े हैं, मुझे आपके पैर छूना चाहिए।

आमिर ने पटेल से कहा, कुश्ती में आपके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

आमिर ने पटेल से कहा, कुश्ती में आपके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

पटेल ने भी जवाब दिया, दंगल मूवी आपकी कुश्ती से अमर हो गई। ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं।

पटेल ने भी जवाब दिया, दंगल मूवी आपकी कुश्ती से अमर हो गई। ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं।

आमिर ने कृपाशंकर से ही सीखी थी कुश्ती कृपाशंकर पटेल को आमिर कुश्ती में अपना गुरु मानते हैं। कृपाशंकर ने उन्हें दंगल मूवी के लिए कुश्ती सिखाई थी। दंगल की शूटिंग के दौरान वे कुश्ती का अभ्यास किया करते थे। आमिर ने अपने गुरु से कहा कि आप से मिलते ही, मुझे एनर्जी महसूस होने लगती है।

पटेल ने इस दौरान इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से भी बात कराई। आमिर ने आकाश को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों की कुश्ती स्पर्धा के लिए बधाई भी दी। आकाश ने आमिर को इंदौर आने का न्योता भी दिया।

रेलवे की ने आयोजित कुश्ती का निमंत्रण भी दिया पटेल ने बताया कि आमिर से भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 स्टार पहलवानों ने उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें फिल्म दंगल में बेहतरीन कुश्ती दृश्यों और बेमिसाल सफलता के लिए भारतीय रेलवे कुश्ती दल प्रबंधक राकेश दुबे के नेतृत्व में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सुजीत मान, अर्जुन अवार्डी शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र कादयान सहित कोच और पहलवानों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top