Application for Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2025 started again, apply now till 17 March | सरकारी नौकरी: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन दोबारा शुरू, अब 17 मार्च तक करें अप्लाई


  • Hindi News
  • Career
  • Application For Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2025 Started Again, Apply Now Till 17 March

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है। यह भर्ती अभियान 10,758 पदों के लिए है, जिसमें माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पद शामिल हैं। उम्मीदवार 17 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय) : 7929
  • माध्यमिक शिक्षक खेल : 338
  • माध्यमिक शिक्षक संगीत-(गायन वादन) : 392
  • प्राथमिक शिक्षक खेल : 1377
  • प्राथमिक शिक्षक संगीत-(गायन वादन) : 452
  • प्राथमिक शिक्षक-नृत्य : 270
  • कुल पदों की संख्या : 10,758

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

माध्यमिक शिक्षक

  • सब्जेक्ट टीचर : संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन।
  • स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।
  • म्युजिक टीचर (गायन एवं वादन) : म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

प्राइमरी टीचर

  • स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य): म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • डांस टीचर : डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष
  • सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

फीस :

  • अनारक्षित : 500 रुपए
  • एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन : 250 रुपए

सैलरी :

25,300 से 32,800 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटेन एग्जाम के बेसिस पर

एग्जाम शेड्यूल :

  • इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी।
  • यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
  • पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी।
  • दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी।
  • इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन :

  • MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बिहार में मेडिकल ऑफिसर सहित 10729 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 67 हजार तक

बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

ITBP में कॉन्स्टेबल के 133 पदों पर भर्ती; सैलरी 69 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कॉन्स्टेबल के 133 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top