Arjun praises his ex-girlfriend Malaika | अर्जुन ने की एक्स-गर्लफ्रेंड मलाइका की तारीफ: एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर बोले- मेरी बोलती सालों से बंद है, अभी भी चुप रहना बेहतर


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुन कपूर अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के प्रमोशन में रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में पहुंचे। शो की जज मलाइका अरोड़ा ने अपने हिट गानों पर एक परफॉर्मेंस दी, जिसकी तारीफ में अर्जुन बोले- मेरी बोलती तो सालों पहले ही बंद हो चुकी है।

शो के इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देखा गया है कि मलाइका ने बाकी कंटेस्टेंट के साथ डांस किया। परफॉर्मेंस के बाद सभी ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। फिर अर्जुन से पूछा गया कि उन्हें यह सब कैसा लगा। जवाब में एक्टर ने कहा- मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से। मैं अभी भी चुप ही रहना चाहता हूं।

अर्जुन ने की मलाइका की तारीफ

अर्जन ने कहा- लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि मेरे सारे फेवरेट गाने मुझे आज सुनने मिले हैं, जो मलाइका के करियर और लाइफ को दर्शाते हैं। यह फैक्ट है कि हम किसी ऐसे शख्स को ट्रिब्यूट दे रहे हैं जो अभी भी इतना कमाल कर रहा है। बधाई हो मलाइका। आप जानती हैं कि मुझे यह सभी गाने कितने पसंद हैं। आपको इस तरह से सेलिब्रेट करते हुए देखना अद्भुत है।

मलाइका के साथ 8 साल रिश्ते में रहे, फिर हुआ ब्रेकअप

फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशनल इवेंट में अर्जुन ने कंफर्म किया था कि वे मलाइका के साथ रिश्ते में नहीं हैं। इवेंट में अर्जुन से पब्लिक ने पूछा था कि मलाइका कैसी हैं तो अर्जुन ने जवाब दिया था कि मैं अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करिए।

मलाइका अरोड़ा ने पहली शादी 1998 में अरबाज खान से की थी। 2016 में दोनों अलग हो गए थे जिसके कुछ वक्त बाद ही मलाइका ने अर्जुन को डेट करना शुरू कर दिया था। 2019 में एक इंस्टा पोस्ट के जरिए दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियली कन्फर्म किया था। हालांकि करीब 8 साल बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top