[ad_1]
बेंगलुरु1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने फिजिक्स लेक्चरार नरेंद्र, बायोलॉजी लेक्चरार संदीप और उसके दोस्त अनूप को गिरफ्तार कर लिया है।(फाइल फोटो)
बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा के साथ दो लेक्चरर समेत तीन लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने फिजिक्स लेक्चरार नरेंद्र, बायोलॉजी लेक्चरार संदीप और उसके दोस्त अनूप को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, नरेंद्र ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने बेंगलुरु बुलाया और अपने दोस्त अनूप के घर ले जाकर दुष्कर्म किया।
इसके बाद संदीप ने नरेंद्र के साथ पीड़िता की वीडियो क्लिप के जरिए उसे ब्लैकमेल किया और फिर से दुष्कर्म किया। फिर तीसरे आरोपी अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज होने का दावा करके धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया।
छात्रा ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद महिला आयोग की मदद से मराठाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

मामले में महिला आयोग के दखल के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
5 जुलाई को केस दर्ज हुआ यह घटनाएं एक महीने पहले हुई थीं, लेकिन छात्रा ने हाल ही में अपने माता-पिता को जानकारी दी। इसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग को शिकायत दी गई।
पूर्वी डिवीजन के संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बानोथ ने कहा, “मामला 5 जुलाई को दर्ज किया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
12 जुलाई: IIM कलकत्ता में रेप, आरोपी गिरफ्तार
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता में 12 जुलाई को एक स्टूडेंट से बलात्कार का मामला सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की जान-पहचान हुई थी। लड़की किसी निजी मामले में सलाह के लिए आरोपी से मिलने IIM आई थी। इसके बाद उसे बॉयज हॉस्टल ले जाया गया। वहां ड्रिंक में नशीली दवाई दी गई, जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई और उसका रेप किया गया।

घटना शुक्रवार को हुई थी। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
25 जून को लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को गैंगरेप एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा यहीं का पूर्व छात्र है। बाकी दो मौजूदा स्टूडेंट्स हैं। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने कॉलेज के गार्ड रूम में घंटों तक शराब पी। सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को धमकाया कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ न बताए। इसके बाद एक ढाबे पर खाना खाने गए। फिर अपने-अपने घर लौट गए।
पुलिस के अनुसार, घटना के अगले दिन 26 जून को मनोजीत मिश्रा को जब हालात की गंभीरता का एहसास हुआ तो उसने देशप्रिय पार्क इलाके में रहने वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया। वह व्यक्ति पहले भी उसकी मदद कर चुका था। हालांकि, इस बार उसने मनोजीत से पीछे हटने की सलाह दी।

मनोजीत शहर भर में घूमा, कई लोगों से मदद मांगी पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोजीत ने कई लोगों से मदद मांगी। इसके लिए वह शहर के अलग-अलग इलाकों रासबिहारी एवेन्यू, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड और बल्लीगंज स्टेशन रोड में घूमता रहा। मोबाइल टॉवर की लोकेशन से पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के पास भी किसी से मिला था।
जांच में पता चला कि गैंगरेप की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में सामने आया कि घटना से पहले कई दिनों तक तीनों आरोपियों के बीच लगातार बातचीत होती रही थी।
CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है।
28 जून को पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है।
————————————————-
कोलकाता गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
‘मनोजीत की गर्दन पर लव-बाइट, सहमति से संबंध बने’; वकील की ये दलील क्या आरोपी को बचा लेगी

‘पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। क्या उन्होंने कभी यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट्स भी पाए गए? अगर ये रेप का मामला होता, तो लव बाइट्स नहीं होते।’ कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली की इस दलील ने एक नई बहस छेड़ दी। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link