Chhattisgarh Police-Naxalite encounter in Abujhmad 6 Naxalites killed | अबूझमाड़ एनकाउंटर में 6 नक्सली मारे गए: सभी के शव बरामद, AK-47-SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी मिले, सर्च ऑपरेशन जारी – Chhattisgarh News

[ad_1]

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर। ये तस्वीर बसवाराजू के एनकाउंटर के वक्त की है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार दोपहर दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 6 माओवादियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मौके से AK-47 और SLR राइफल जैसे हथियार

.

बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। एनकाउंटर वाली जगह से हथियारों के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं। अभी भी मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इस दौरान शुक्रवार दोपहर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों से सामना हुआ। नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को मार गिराया।

सीएम साय बोले- नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प मजबूत हुआ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर प्राप्त हो रही है।

इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। जवानों के पराक्रम से ‘नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।”

अबूझमाड़ में ही 26 जून को हुई थी मुठभेड़

इससे पहले 5 जुलाई को बीजापुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया था। जवानों ने 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में ही 26 जून को जवानों ने 2 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया था। दोनों के शव बरामद कर लिए गए। साथ ही 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए थे।

मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी मेंबर सीमा के रूप में की गई। इस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं लिंगे उर्फ़ रांझू पर 1 लाख का इनाम था। रांझू पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS थी।

शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे।

वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।

लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे

  • इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था।
  • 21 मई की मुठभेड़ से 7 दिन पहले पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की भी जानकारी दी थी। इसमें 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
  • छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।

…………………….

अबूझमाड़ में एनकाउंटर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अबूझमाड़ में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर: शव और हथियार के साथ गोला-बारूद बरामद, 18 महीने में 414 नक्सली मारे गए

अबूझमाड़ में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सलियों को ढेर करने के बाद सर्च ऑपरेशन।

अबूझमाड़ में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सलियों को ढेर करने के बाद सर्च ऑपरेशन।

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले 18 महीनों में मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 414 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें CPI (माओवादी) महासचिव बसवराजु उर्फ़ गंगन्ना और CCM गौतम उर्फ़ सुधाकर जैसे टॉप नक्सल लीडर भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top