Hina Khan’s nails got dried due to chemotherapy | कीमोथैरेपी से सूख गए हिना खान के नाखून: एक्ट्रेस बोलीं, ये साइड इफेक्ट है कभी-कभी ये नाखून उखड़ भी जाते हैं, खुशी है ये सब टेंपरेरी है


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज का हिस्सा रहीं हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें लगातार कीमोथैरेपी लेनी पड़ रही है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट देने के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि कीमोथैरेपी से उनके हाथ की उंगलियों के नाखून सूख गए हैं और कई बार उखड़ भी जाते हैं।

हिना ने हाल ही में अपनी मां का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की। इस समय कई लोगों का ध्यान उनके नाखूनों पर गया, जो हल्के कत्थई थे। ऐसे में लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या वो नेल पेंट लगाती हैं।

इन सवालों के जवाब में हिना ने अपने नाखूनों की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, आप में से कई लोगों ने मुझसे मेरे नाखूनों के बारे में पूछा, इनमें से कुछ मेरी बिल्डिंग के भी हैं। मैंने नेल पॉलिश नहीं लगाई है। मैं नेल पेंट के साथ नमाज कैसे पढ़ सकती हूं, थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों। नाखूनों का रंग जाना कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स में से एक है। मेरे नाखून नाजुक और सूखे हो चुके हैं। कभी-कभी ये सतह से उखड़ भी जाते हैं, लेकिन लेकिन लेकिन आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है। और याद रखना हम सब हील कर रहे हैं।

उमरा पर गईं हिना खान

हिना खान रमजान के खास मौके पर उमरा करने गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वहां से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

रोजलिन खान का दावा- हिना को नहीं है स्टेज 3 का कैंसर

बताते चलें कि एक्ट्रेस रोजलिन खान भी कैंसर सर्वाइवर रह चुकी हैं। कुछ समय पहले दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रोजलिन ने बताया है कि हिना खान को स्टेज 3 नहीं बल्कि स्टेज 3 कैंसर है। वो कैंसर से जुड़े झूठे दावे कर भ्रम फैला रही हैं। एक्ट्रेस का दावा है कि उनके पास हिना से जुड़े मेडिकल सर्टिफिकेट भी हैं, जिससे वो अपनी बात साबित कर सकती हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top