Kangana Ranaut Manali Cafe (The Mountain Story) | Manali News | कंगना रनोट के कैफे की वेलेंटाइन-डे पर ओपनिंग: वेज थाली ₹600, नॉनवेज ₹800 में मिलेगी; बॉलीवुड एक्ट्रेस की पॉलिटिक्स के बाद बिजनेस में एंट्री – Manali News


कैफे के बारे में कंगना ने वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कैफे के अंदर एंट्री कर रही हैं और अंदर पारंपरिक वेशभूषा में स्टाफ उनका स्वागत कर रहा है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के कैफे की आज (14 फरवरी) वेलेंटाइन डे पर शुरुआत हो रही है। इससे पहले कंगना ने कार्तिक स्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ के नाम से यह कैफे (रेस्टोरेंट)

.

रेस्टोरेंट में वेज-नॉनवेज, दोनों तरह का खाना मिलेगा। वेज खाने की थाली 600 रुपए और नॉनवेज की 800 रुपए में मिलेगी। हालांकि अगर थाली वाला कस्टमर उसे खाने के बाद और खाना मांगता है तो उनसे कोई अतिरिक्त बिल नहीं लिया जाएगा। कस्टमर्स के लिए भरपेट खाने के लिए यह थाली बफे की तरह होगी। कंगना के कैफे में चाय का कप 30 रुपए में मिलेगा।

कंगना की कैफे की ओपनिंग के वक्त उनके पिता अमरदीप रनोट और माता आशा रनोट भी साथ होंगे। इसके अलावा कैफे की शुरुआत गांव के बुजुर्गों को विशेष मेहमान के तौर पर बुलाकर उन्हें खाना खिलाया जाएगा। कंगना इस कैफे के जरिए एक्टिंग, डायरेक्शन और पॉलिटिक्स के बाद अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख रही हैं।

कैफे की ओपनिंग से पहले कंगना रनोट ने पारंपरिक कपड़े पहनकर मनाली के कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान वह स्थानीय बच्चों के साथ नजर आईं।

कैफे की ओपनिंग से पहले कंगना रनोट ने पारंपरिक कपड़े पहनकर मनाली के कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान वह स्थानीय बच्चों के साथ नजर आईं।

कंगना रनोट के कैफे से जुड़ी 2 खास बातें…

1.पहाड़ी शैली में बनाया, स्टाफ भी पारंपरिक वेशभूषा में होगा कंगना ने मनाली के प्रीणी में पहाड़ी शैली में यह कैफे बनाया है। जिसके बाहर से लेकर अंदर बैठने की जगह तक में पहाड़ी झलक मिल रही है। इसके अलावा इस कैफे का पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली व कुल्लवी वेशभूषा में नजर आएगा। कैफे के बाहर भी खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं।

2. हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन भी मिलेंगे कंगना के कैफे में हर तरह के खाने की चीजें मिलेंगी। जिसमें वेज-नॉनवेज के अलावा हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन सिड्डू, लाहौल के मार्चू, गीचे और कुल्लवी जैसे व्यंजन भी खास तौर पर परोसे जाएंगे।

मनाली में कंगना के कैफे में इस तरह से अलग-अलग सब्जियों से जुड़ी धाम (थाली) परोसी जाएगी।

मनाली में कंगना के कैफे में इस तरह से अलग-अलग सब्जियों से जुड़ी धाम (थाली) परोसी जाएगी।

कंगना ने कैफे का वीडियो शेयर कर कहा- सपना पूरा हो रहा कंगना ने पिछले सप्ताह खुद कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें कंगना बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे कैफे में एंट्री कर रही हैं। जहां पर कैफे का स्टाफ उनका स्वागत करता है। स्टाफ ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनी हुई है। वीडियो में कैफे के अंदरूनी हिस्से को भी दिखाया गया, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर, राजसी लाइट्स और एक चूल्हा शामिल है।

कंगना रनोट के कैफे के अंदर कस्टमर्स के बैठने के एरिया को पहाड़ी शैली में सजाया गया है।

कंगना रनोट के कैफे के अंदर कस्टमर्स के बैठने के एरिया को पहाड़ी शैली में सजाया गया है।

कंगना ने कहा- बचपन की यादों से प्रेरित इसी वीडियो में कंगना ने कहा कि ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे उनकी बचपन की यादों और उनकी मां द्वारा पकाए गए खाने की खुशबू से प्रेरित है। इसमें हिमाचली थाली और अन्य स्थानीय डिश को भी दिखाया गया। वीडियो के अंत में कंगना ने कहा- मैं आपका द माउंटेन स्टोरी में स्वागत करती हूं।

'द माउंटेन स्टोरी' कैफे के प्रवेश द्वार पर खड़ी सांसद कंगना रनोट

‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे के प्रवेश द्वार पर खड़ी सांसद कंगना रनोट

जल्द होटल भी खोलेंगी कंगना कंगना मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट स्थित भांबला गांव की रहने वाली है। हालांकि उन्होंने मनाली में जमीन लेकर अपना घर बना रखा है। कंगना के करीबियों के मुताबिक मनाली में जल्द एक होटल बनाने का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए कंगना ने मनाली में ही जगह भी खरीद ली है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top