1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट यानी एमपी टीईटी 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ये परीक्षा 10 नवंबर 2024 को दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक हुई थी। ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की थी।
ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ टीईटी 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर ‘सब्मिट करें’ पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका MP TET 2024 रिजल्ट दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें, रिकॉर्ड के लिए हार्डकॉपी रखें।
जल्द ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख जारी
इसको पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके लिए तारीख और समय जल्द ही घोषित किया जाएगा। मध्यप्रदेश के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए ये सर्टिफिकेट जरूरी होता है।
MP TET एलिजिबलिटी क्राइटेरिया
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को टोटल मार्क्स का 60% लाना जरूरी होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विकलांगता कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50% नंबर लाना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मिनिमम 50% अंकों के साथ 12वीं/ ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष और प्रीलिम्स एजुकेशन में दो/चार साल का डिप्लोमा या
- कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा या
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष और शिक्षा शास्त्र में 2 साल का डिप्लोमा या
- ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रीलिम्स एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिग्री।
एग्जाम पैटर्न :
- इस एग्जाम में पांच सेक्शन होंगे जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 , भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन शामिल होते हैं।
- हर सेक्शन में 30 एमसीक्यू प्रश्न शामिल होते हैं।
- हर सेक्शन के लिए 30 मार्क्स दिए जाते हैं।
- एग्जाम में टोटल 150 मार्क्स के150 प्रश्न पूछे होते हैं।
ये खबर पढ़ें….
होली पर DU की सख्ती:छेड़छाड़, हैरेसमेंट की शिकायतें डीन-प्रिंसिपल देखेंगे, पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी ने की पार्टनरशिप

होली से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स के लिए सख्त वॉर्निंग जारी की है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि हैरेसमेंट और खराब व्यवहार के लिए जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी। किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होने पर डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
MPPSC ने लाइब्रेरियन की निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 57 हजार से ज्यादा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें