Neil Nitin Mukesh spoke on working with Salman | सलमान के साथ काम करने पर बोले नील नितिन मुकेश: बताया- मां ने वादा लिया था कि एक दिन सलमान खान के साथ काम करूंगा


12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नील नितिन मुकेश ने हाल ही में फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने फिल्मों में काम करने से ब्रेक किस कारण लिया।

नील नितिन मुकेश को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे

नील नितिन मुकेश ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्टर ने कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की। नील नितिन मुकेश को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर बात की।

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में मेरा यात्रा अभी शुरू हुआ है और मुझे फील ही नहीं होता कि मुझे इस इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं।’

सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया

इस बातचीत के दौरान उन्होंने प्रेम रतन धन पायो फिल्म का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया था। फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी थी। एक्टर ने शेयर किया कि उनकी मां सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन के समय से ही चाहती है कि वह सलमान के साथ काम करें। किस्सा शेयर करते हुए नील नितिन मुकेश ने कहा कि सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उनकी मां उन्हें और उनकी बहन को थिएटर में फिल्म देखने ले गईं और अपने महीने के बजट में से फिल्म की टिकट खरीदी। इस दौरान उनकी मां ने उनसे वादा किया कि एक दिन वह सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ काम करेंगे।

‘मां ने कहा था सलमान खान के साथ काम करना’

उन्होंने कहा, ‘जब मुझे सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया, क्योंकि मैं अपनी मां से किया वादा पूरा करना चाहता था।’

2015 में रिलीज हुई थी फिल्म

एक्टर ने बताया कि सलमान सेट पर उनके साथ बहुत अच्छे से बिहेव करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उनसे पूछा था कि क्या वह किसी दूसरे अभिनेता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह काफी समय से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म प्रेम रतन धन पायो 12 फरवरी 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top