panchayat actor asif khan heart attack | ‘पंचायत’ के ‘दामाद जी’ को आया हार्ट अटैक: आसिफ खान ने अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा- जिंदगी बहुत छोटी है, सबका शुक्रिया अदा कीजिए

[ad_1]

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। हाल ही में आसिफ खान ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

आसिफ ने इंस्टाग्राम पर सीलिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “36 घंटे से इसे देखने के बाद एहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है। एक दिन को ग्रांटेड मत लीजिए। सब कुछ पलभर में बदल सकता है. आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार व्यक्त कीजिए। याद कीजिए कि आप के लिए सबसे जरूरी क्या और उसे याद कीजिए। जिंदगी एक तोहफा है और हम लोग खुशकिस्मत हैं।”

एक दूसरी स्टोरी में आसिफ ने लिखा, “पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिनके कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। खुशी है कि अब मैं ठीक होने की राह पर हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।”

आसिफ ने आगे लिखा, ” आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार। आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं और खयालों में रखने के लिए धन्यवाद।”

आसिफ खान की बात करें तो उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। स्कूल के समय से ही वो नाटकों में हिस्सा लेने लगे थे। जब वे 16-17 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया, जिससे घर की हालत बहुत खराब हो गई। परिवार चलाने के लिए उन्होंने होटल में वेटर की नौकरी की और कुछ समय मॉल में भी काम किया।

एक बार वे करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी में किचन हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे। वहीं से उन्होंने ठान लिया कि अब मुंबई जाकर एक्टर बनना है।

आसिफ खान का जन्म 13 मार्च 1991 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबहाड़ा में हुआ था।

आसिफ खान का जन्म 13 मार्च 1991 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबहाड़ा में हुआ था।

2011 में वे जयपुर चले गए और ‘सार्थक–उजागर थिएटर ग्रुप’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। अगले 5–6 साल तक उन्होंने थिएटर में काम किया और कई नाटकों में भी हिस्सा लिया, जिनमें शेक्सपियर के नाटक भी शामिल थे।

2016 में वे मुंबई आए और एक साल तक कास्टिंग असिस्टेंट की नौकरी की। इस दौरान उन्होंने कई फिल्में कीं जैसे ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, और ‘परी’ में छोटे रोल किए।

आसिफ 'थामा', 'सेक्शन 108' और 'नूरानी चेहरा' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे।

आसिफ ‘थामा’, ‘सेक्शन 108’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे।

OTT में काम मिलने के बाद आसिफ को पहचान मिली। वो ‘मिर्जापुर; ‘पंचायत’, ‘पगलैट’, ‘ह्यूमन’, ‘मर्डर इन अगोंडा’, ‘घर सेट है’, ‘देहाती लड़के’ (सीजन 2) जैसे कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में दिखाई दिए।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top