Rajasthan IIFA YouTuber Apoorva Mukhija Controversy | Samay Raina | अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा को आईफा ने बाहर निकाला: राजपूत करणी सेना ने दी थी धमकी; शो में पेरेंट्स पर की थी अभद्र टिप्पणी – Jaipur News


राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड शो के प्रचारकों में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को आईफा से बाहर कर दिया गया है। अब वह आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं।

.

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद अपूर्वा मखीजा का विरोध शुरू हो गया था। वह 20 फरवरी को आईफा शो के लिए उदयपुर में शूटिंग करने वाली थीं। इसका राजपूत करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया था।

राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी कि अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां जूते मारेंगे। डबोक एयरपोर्ट की धरती पर ये उतरेंगे, वहीं से इनका बहिष्कार होना शुरू हो जाएगा। इन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने देंगे, नहीं तो परिणाम बहुत भयंकर होगा और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा।

इस शो के जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ था वो 8 फरवरी को समय रैना के चैनल पर अपलोड हुआ था। हालांकि, बाद में उसे हटा लिया गया था। इस एपिसोड में मौजूद अपूर्वा मखीजा (बाएं से दूसरी ओर)।

इस शो के जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ था वो 8 फरवरी को समय रैना के चैनल पर अपलोड हुआ था। हालांकि, बाद में उसे हटा लिया गया था। इस एपिसोड में मौजूद अपूर्वा मखीजा (बाएं से दूसरी ओर)।

अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स राजस्थान में पहली बार आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयोजन हाेने जा रहा है। पर्यटन विभाग के साझे में यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस मेगा ईवेंट से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट किया जा रहा है। अपूर्वा मखीजा और अली फजल भी इसी ट्रेजर हंट इवेंट का हिस्सा थे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोअर्स हैं। वे कई ईवेंट और पॉडकास्ट में हिस्सा ले चुकी हैं।

यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल प्ले करने वाले अली फजल आईफा शो के लिए 20 फरवरी काे लेकसिटी में शूटिंग करने वाले थे। यहां उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में वीडियो शूट होने वाला था। विवाद बढ़ने पर आईफा प्रचारकों की लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया गया है।

राजस्थान के 7 शहरों में होगा ट्रेजर हंट उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर शहर को प्री ईवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। इसके तहत 11 फरवरी से फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर व इन्फ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जैसलमेर में अभिनेत्री निम्रत कौर व इन्फ्लुएंसर साहिबा बाली 10 व 11 फरवरी को शूटिंग पूरी की।

बीकानेर में 12-13 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बनर्जी व इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह ने शूटिंग की। जोधपुर में 15-16 फरवरी को एक्टर विजय वर्मा व कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर, भरतपुर में 25-26 फरवरी को अभिनेता अपार शक्ति खुराना व पारुल गुलाटी, कोटा में 2-3 मार्च को अभिनेता जयदीप अहलावत व जयपुर में 6-7 मार्च को आयशा अहमद यह काम करेंगे और पर्यटन को प्रमोट करेंगे।

आईफा का स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।

आईफा का स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।

2 दिन तक आयोजन, 100 सितारे जुटेंगे, टूरिज्म पॉलिसी जारी होगी जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर(JECC) में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे आएंगे। अवॉर्ड के 25 साल पूरे हाेने पर इस शो की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है। पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड को एक्टर अपार शक्ति खुराना होस्ट करेंगे।

दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवॉर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे। स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।

राजपूत करणी सेना की चेतावनी- अश्लीलता फैलाने वाले लोगों को जूते मारेंगे उदयपुर में अपूर्वा मखीजा की 20 फरवरी को होने वाली शूटिंग का राजपूत करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया है। राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा- ये लोग अपने आपको सुपरस्टार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर धर्म, संस्कृति और संस्कारविहीन वीडियो जारी कर रहे हैं। पर्यटन विभाग इनको आईफा अवॉर्ड को लेकर शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। अश्लीलता फैलाने वाले और असंस्कारी लोगों का विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां जूते मारेंगे। डबोक एयरपोर्ट की धरती पर ये उतरेंगे, वहीं से इनका बहिष्कार होना शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग से आग्रह है कि हम कोई ऐसा कदम उठाए, उससे पहले ये मेवाड़ की धरती पर नहीं आने चा​हिए।

दुलावत ने कहा- मुंबई में चैनल पर अश्लीलता फैलाने वाले यदि यहां आ गए तो इन्हें जीवन में ऐसा सबक सिखाएंगे कि इनको यहां नानी याद दिला देंगे। ऐसे असंस्कारी लोगों को महाराणा प्रताप की धरती पर लाने की जरूरत नहीं है। इनको तत्काल रोका जाए। इन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने देंगे, नहीं तो परिणाम बहुत भयंकर होगा और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा।

आईफा में 9 मार्च को मुख्य कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे।

आईफा में 9 मार्च को मुख्य कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे।

कोटा में हुआ मामला दर्ज इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में कोटा में वकीलों ने यूट्यूबर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा के खिलाफ परिवाद दिया है। वकीलों ने कहा-कॉमेडी के नाम पर समाज में अश्लीलता व ऑब्सेनिटी का प्रसार किया है।

ये देश की सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर प्रहार है, जिसका खामियाजा लम्बे समय में समाज में देखने को मिलता है। कोटा के नयापुरा थाने में वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर, रुखसार सैयद ने परिवाद दिया है। पढ़े पूरी खबर

….

IIFA अवॉर्ड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

1. राजस्थान के किले पर ‘पार्टनर’ ढूंढेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस:कोटा में टास्क पूरा करेंगे ‘पाताललोक’ के हाथीराम चौधरी, बीकानेर-भरतपुर में होंगे ‘स्त्री-2’ के एक्टर

आईफा अवॉर्ड-2025 के लिए पूरा बॉलीवुड 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार अनोखा ‘ट्रेजर हंट’ राजस्थान से करने जा रही है। मशहूर बॉलीवुड सितारे 6 शहरों में घूमकर राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर )

2. जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट

जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स होगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। (पढ़ें पूरी खबर )



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top