- Hindi News
- Career
- UP Current Affairs 25 March Dolphin Safari To Be Built In Varanasi; Silver Jubilee Celebration Of Chhattisgarh Vidhansabha Held
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्जाम्स के लिए 25 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स-
1. यूपी के 16 जिलों में औद्योगिक प्लाटों की ई-नीलामी:
- 24 मार्च से यूपी के 16 जिलों में औद्योगिक प्लाटों की ई-नीलामी शुरू हो गई।
- ये जिले हैं- बांदा, सहारनपुर, हरदोई, हमीरपुर, जालौन, शाहजहांपुर, अमेठी, मैनपुरी, अलीगढ़, मथुरा, एटा, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर देहात, उन्नाव और संभल।
- राज्य सरकार ने ये कदम प्रदेश में निवेश तथा औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।
- ई-नीलामी से निवेशकों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
2. वाराणसी में बनेगी डॉल्फिन सफारी:
- 22 मार्च को यूपी सरकार ने वाराणसी में डॉल्फिन सफारी बनाने की घोषणा की।
- ये सफारी वाराणसी जनपद के कैथी से ढकवा गांव के बीच प्रस्तावित है।
- इसी इलाके में डॉल्फिन की सबसे अधिक संख्या पाई गई है।
- वाराणसी जनपद में गंगा नदी में डॉल्फिन के संरक्षण के लिए यूपी सरकार ने ‘डॉल्फिन मित्र’ की नियुक्ति कर रखी है।
राष्ट्रीय
3. बेंगलुरु में आयोजित होगा ‘सेमीकंडक्टर प्रणाली पर नैनो इलेक्ट्रॉनिकी रोड शो’:
- 27 मार्च को बेंगलुरु में ‘भारत में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर नैनो इलेक्ट्रॉनिकी रोड शो और सम्मेलन’ का आयोजन होगा।
- सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का नैनो प्रौद्योगिकी पहल प्रभाग, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गुवाहाटी ने संयुक्त रूप से किया है।
- सम्मेलन का उद्देश्य सरकार, उद्योग, शिक्षा, महत्वपूर्ण क्षेत्रों, स्टार्टअप और वी.सी. प्रणाली के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है ताकि इस क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
- इस सम्मेलन में क्वांटम प्रौद्योगिकी, न्यूरोमॉर्फिक कंप्यूटिंग, एआई, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में अवसर, साथ ही नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी में स्वदेशी प्रगति का प्रदर्शन किया जाएगा।
4. छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती समारोह:
- 24 मार्च को रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया।
- साल 2000 में राज्य के गठन के तुरंत बाद विधानसभा का भी गठन नवंबर, 2000 में हुआ था।
- वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि थीं।
5. ‘हैक द फ्यूचर’ हैकथॉन- 2025 का आयोजन:
- 23 मार्च को IIT गांधीनगर में ‘हैक द फ्यूचर’ हैकथॉन 2025 का आयोजन किया गया।
- इस हैकथॉन का आयोजन NSO, इंडिया ने किया था।
- इस कार्यक्रम में भारत भर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 18 टीमों ने भाग लिया जिनमें IIT, NIT, IIIT आदि शामिल थे।
- यह कार्यक्रम बहु-हितधारक सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।

हैकथॉन का आयोजन IIT गांधीनगर में हुआ।
6. ‘भारतीय नवाचार इकोसिस्टम में तालमेल का निर्माण’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला:
- 22 मार्च को गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में ‘भारतीय नवाचार इकोसिस्टम में तालमेल का निर्माण’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग ने किया।
- इसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों, औद्योगिक विशेषज्ञों, स्टार्टअप संस्थापकों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित प्रमुख हितधारकों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना था।
- कार्यशाला में अनुसंधान एवं विकास निवेश, नवाचार पर राज्य की नीतियां, वैश्विक नवाचार रुझान और जमीनी स्तर पर उद्यमिता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
7. कनाडा में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव:
- 23 अप्रैल को कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी ने कनाडा में नए संसदीय आम चुनाव कराने की घोषणा की।
- कनाडा में यह आम चुनाव 28 अप्रैल, 2025 को होगा।
- कॉर्नी का कहना है कि एक नए और मजबूत जनादेश से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी कनाडा के प्रति नीतियों का मुकाबला किया जा सकता है।

मार्क कॉर्नी इसी महीने जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के प्रधानमंत्री बने हैं।
25 मार्च का इतिहास
- 1655 में शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की खोज हुई।
- 1788 में किसी भारतीय भाषा (बांग्ला) में पहला विज्ञापन कलकत्ता गजट में प्रकाशित हुआ।
- 1807 में ब्रिटिश साम्राज्य से दास प्रथा का अंत हुआ।
- 1821 में ग्रीक स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत हुई।
- 1931 में पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन हुआ।
ये खबरें भी पढ़ें…
यूपी करेंट अफेयर्स – 24 मार्च: लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स मीट’ का आयोजन; विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलेगा

उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्जाम्स के लिए 24 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पूरी खबर पढ़ें…