What to do and what not to do on the day of the exam | एग्जाम के दिन क्या करें- क्या न करें: लाइट ब्रेकफास्ट करें, वेबसाइट चेक करते रहे- लास्ट मिनट चेंज हो सकता है एग्जाम सेंटर


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हमारे देश में हर सीजन एग्जाम सीजन है। कभी बोर्ड एग्जाम तो कभी कोई प्रतियोगी परीक्षा लगी ही रहती है। ऐसे में एग्जाम के दिन स्टूडेंट्स को क्या करना चाहिए और क्या करने से उन्हें बचना चाहिए, आइए जानते हैं….

1. खाना

ये करें

  • एग्जाम देने जाते हुए हल्का नाश्ता जैसे पोहा, फ्रूट्स खाएं।
  • अगर एग्जाम शिफ्टों में है तो घर से ही लंच लेकर जाएं।
  • घर से पानी की ट्रांसपेरेंट, बिना टैग लगी बॉटल लेकर जाएं।

ये न करें

  • एग्जाम से पहले जंक फूड्स, कॉर्बोनेटेड ड्रिंक्स, अल्कोहल न लें।
  • एग्जाम सेंटर के आस-पास खाना न तलाशें। इससे टाइम बर्बाद होता है और खाना भी अच्छा नहीं मिलता।
  • ओवरईटिंग करने से बचें।

2. कपड़े

ये करें

  • कंफर्टेबल पूरी बांह के कपड़े पहनकर जाएं।
  • ओपन सैंडिल्स पहनें।
  • एनालॉग रिस्ट वॉच पहनें।

ये न करें

  • स्मार्ट वॉच, ब्लुटूथ हेडफोन या ईयरफोन या किसी भी तरह की ज्वैलरी न पहनें।
  • बड़े बटन वाले कपड़े, बेल्ट, कैप न पहनें।
  • बालों में क्लिप, क्लचर न लगाएं।

3. डॉक्यूमेंट्स

ये करें

  • A4 शीट पर एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवाकर रखें।
  • एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी करा लें।
  • एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी अपने फोन में ऐसी जगह रखें जहां से आसानी से उसे एक्सेस किया जा सके।
  • अपनी हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो साथ रखें।
  • फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट लेकर जाएं।
  • हो सके तो अपना रोल नंबर याद कर लें।

ये न करें

  • एडमिट कार्ड आपके पास से खोना नहीं चाहिए।
  • पुरानी पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एग्जाम सेंटर पर न जाएं।
  • इस इंतजार में न रहें कि एग्जाम सेंटर पहुंचकर ही एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवाना है।

4. स्टेशनरी

ये करें

  • ओएमआर शीट भरने के लिए ब्लैक बॉल पॉइंट पेन साथ रखें।
  • हमेशा कम से कम दो पेन कैरी करें।
  • रफ वर्क करने के लिए पेंसिल साथ लेकर जाएं।

ये न करें

  • कैलकुलेटर या किसी भी तरह का दूसरा कोई गैजेट एग्जाम हॉल में न लेकर जाएं।
  • कपड़ो की पॉकेट आदि अच्छी तरह चेक कर लें।
  • एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी तरह का पेपर एग्जाम हॉल में न लेकर जाएं।

5. ट्रैवल

ये करें

  • एग्जाम से एक दिन पहले अपना ट्रैवल प्लान तैयार कर लें। गूगल मैप पर पहले ही सर्च कर लें कि एग्जाम सेंटर कहां है।
  • एक से डेढ घंटा एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें।

ये न करें

  • ये न सोचें कि एग्जाम शुरू होने के समय पर ही सेंटर पहुंचेंगे। बॉयोमेट्रिक और चेकिंग आदि में आजकल काफी समय लग जाता है।

6. बैग

ये करें

  • पानी की बॉटल, घर का खाना और फ्रूट्स बैग में लेकर निकलें।
  • टिशू पेपर और कुछ न्यूजपेपर भी बैग में साथ रखें। शिफ्ट्स के बीच में खाना खाने, बैठने आदि में ये काम आएंगे।
  • हैंड सैनिटाइजर, नैपकिन, सनग्लासेस और छाता भी अपने बैग में कैरी करें।

ये न करें

  • बैग में कोई भी महंगी चीज जैसे ज्वैलरी, लैपटॉप आदि न रखें।
  • बैग में कैश, मोबाइल फोन न छोड़ें।

7. एग्जाम हॉल

ये करें

  • एग्जाम हॉल में समय से पहले पहुंचे।
  • अपना रोल नंबर और एग्जाम हॉल का मिलान अच्छी तरह कर लें।
  • अगर आपके सेंटर पर बॉयोमेट्रिक हो रहा है तो करा लें।

ये न करें

  • एग्जाम हॉल में बेवजह बातें और शोर न करें।
  • कोई भी एक्स्ट्रा सामान एग्जाम हॉल के अंदर लेकर न जाएं।

8. एग्जाम सेंटर

ये करें

  • एग्जाम से एक दिन पहले एग्जाम सेंटर की अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें।
  • अगर सेंटर को लेकर कोई भी कन्फ्यूजन है तो सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटिव अथॉरिटीज को कॉल करके पूछ लें।
  • एडमिट कार्ड से एग्जाम सेंटर का अच्छी तरह मिलान कर लें।
  • एग्जाम कराने वाली अथॉरिटी की वेबसाइट चेक करते रहें। कई बार लास्ट मिनट सेंटर चेंज हो जाते हैं।

ये न करें

  • एग्जाम सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों के साथ बहस न करें।
  • मोबाइल फोन, बैग आदि सेंटर के अंदर लेकर न जाएं।

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. UPSC CSE के लिए जरूरी किताबें:NCERT 11वीं, 12वीं का सिलेबस आएगा काम; बिपिन चंद्र का आधुनिक इतिहास समेत कई किताबें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC CSE की तैयारी करते समय स्टडी मटेरियल को सिलेक्ट करना एक बड़ा टास्क होता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top