123 10th pass candidates recruited in BSF; 151 vacancies in Punjab SSSB; Maharashtra withdraws order of three-language policy | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BSF में 10वीं पास की 123 भर्ती; पंजाब SSSB में 151 वैकेंसी; महाराष्ट्र में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस


  • Hindi News
  • Career
  • 123 10th Pass Candidates Recruited In BSF; 151 Vacancies In Punjab SSSB; Maharashtra Withdraws Order Of Three language Policy

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSF में कॉन्स्टेबल सहित 123 पदों पर भर्ती की और पंजाब SSSB में इंस्पेक्टर सहित अन्य के 151 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात कर्नाटक बैंक के MD और CEO श्रीकृष्णन हरि हर सरमा के इस्तीफे की और टॉप स्टोरी में जानकारी महाराष्ट्र में स्कूलों में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी के आदेश को वापस लेने की।

करेंट अफेयर्स

1. कर्नाटक बैंक के MD और CEO श्रीकृष्णन हरि हर सरमा ने इस्तीफा दिया

30 जून को कर्नाटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) श्रीकृष्णन हरि हर सरमा ने इस्तीफा दे दिया।

श्रीकृष्णन का इस्तीफा 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा।

श्रीकृष्णन का इस्तीफा 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा।

  • बोर्ड ने सरमा के निजी कारणों का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
  • उनके अलावा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने भी इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा 31 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा।
  • दोनों के इस्तीफे के चलते BSE पर बैंक के शेयर में 5.61% की गिरावट देखने को मिली।
  • इस बीच, राघवेंद्र श्रीनिवास भट को 2 जुलाई, 2025 से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी COO नियुक्त किया गया है।

2. आयुष शेट्टी ने जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब

29 जून को इंडियन बैडमिंटन प्लेयर आयुष शेट्टी ने US ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल्स खिताब जीत लिया।

US ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट आयुष शेट्टी का पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब है।

US ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट आयुष शेट्टी का पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब है।

  • इसके साथ ही वो इस सीजन में BWF खिताब जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं।
  • आयुष ने फाइनल मुकाबले में कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया।
  • इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के प्लेयर चोउ टिएन चेन को हराया था।
  • ये टूर्नामेंट BWF वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट था, जो जून 2025 में अमेरिका में आयोजित हुआ।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. BSF में कॉन्स्टेबल सहित 123 पदों पर भर्ती

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के 123 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • हेड कॉन्स्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक) : 24 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर) : 18 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (वायरमैन/लाइनमैन) भर्ती सेवाएं : 24 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल) : 05 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल(बढ़ई/मेसन) : 04 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (पंप ऑपरेटर) : 05 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (पायनियर) 11 पद
  • कॉन्स्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर) 22 पद
  • कॉन्स्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक) 07 पद
  • कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) 03 पद

2. पंजाब SSSB ने इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार सहित अन्य 151 पदों पर भर्ती निकाली

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार सहित अन्य 151 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • नायब तहसीलदार : 13 पद
  • ऑडिट ऑफिसर : 3 पद
  • इंस्पेक्टर वेरिफिकेशन : 135 पद
  • कुल पदों की संख्या : 151

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UGC ने 4 IITs सहित 89 संस्थानों को नोटिस जारी किया

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने रैगिंग रोकथाम विनियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए 89 संस्थानों को नोटिस जारी किया। इनमें 4 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT- बॉम्बे, खड़गपुर, पलक्कड़ और हैदराबाद; 3 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM-बॉम्बे, रोहतक और तिरुचिरापल्ली के साथ-साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम भी शामिल हैं।

नोटिस के अनुसार इन इंस्टीट्यूशन्स ने बार- बार आगाह करने के बावजूद स्टूडेंट्स से लिखित में मेंडेटरी एंटी रैगिंग कमिटमेंट लेकर UGC के सामने पेश नहीं किया है।

रैगिंग संबंधी UGC रेगुलेशन्स 2009 के अनुसार, इससे एफिलिएटेड सभी इंस्टीट्यूशन्स को स्टूडेंट्स का कंप्लायंस अंडरटेकिंग और एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग जमा कराना जरूरी है।

2. महाराष्ट्र में स्कूलों में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी से जुड़े अपने 16 और 17 अप्रैल को जारी दो आदेश (GR) रद्द कर दिए। सरकार के इस आदेश का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा था। इसके तहत सरकार ने इसी साल अप्रैल में कक्षा 1 से 5वीं तक तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था।

महाराष्ट्र CM और दोनों डिप्टी सीएम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाषा नीति पर फैसला सुनाया।

महाराष्ट्र CM और दोनों डिप्टी सीएम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाषा नीति पर फैसला सुनाया।

CM देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। CM ने कहा- तीन भाषा नीति को लेकर शिक्षाविद नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसके रिपोर्ट के बाद ही हिंदी की भूमिका पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top