12th Arts Career Options 2025; PGDCA – MCA | Career Clarity | करियर क्लैरिटी: कम्‍प्‍यूटर की फील्ड में ये डिप्‍लोमा दिलाएंगे जॉब; पेंटिंग में रुचि है तो ये कोर्स आएंगे काम

[ad_1]

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 51वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो पेरेंट्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल चित्रकूट से एक भाई ने अपनी बहन के लिए पूछा है और दूसरा सवाल एक पेरेंट का है।

सवाल- मेरी बहन ने इसी साल 10वीं पास की है। वह चित्रकला (पेंटिंग) में बहुत निपुण है। उसके लिए आगे कौन सा करियर ऑप्शन सही रहेगा।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

फाइन आर्ट्स में इंटरेस्ट है तो आपके पास तीन ऑप्शन होंगे।

  • PCM+ आर्किटेक्चर
  • PCM+बी डिजाइन
  • BFA

अगर आप आर्किटेक्चर और प्लानिंग की तरफ जाना चाहते हैं तो आप JEE Main Paper 2 AE देना और NATA की तैयारी करनी होगी। बी डिजाइन के लिए आपको दो बड़े एग्जाम के ऑप्शन मिलेंगे। UCEED यूनाइटेड DAT देना होगा। फाइन आर्ट्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी, वडोदरा

आप इन यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के बाद इसमें आपको कई तरह के जॉब ऑप्शन मिलेंगे जैसे-

  • UCEED-IIT
  • बैचलर इन फाइन आर्ट्स
  • ग्राफिक
  • एनिमेशन डिजाइन
  • इंटीरियर डिजाइन

सवाल- मेरे बेटे ने 12वीं आर्ट्स से की है। उसे कंप्यूटर में इंटरेस्ट है। उसे PGDCA करवाएं या MCA करवाएं।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं-

वो PG डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन दोनों ही कर सकते हैं। लेकिन सर्टिफिकेशन करना ज्यादा सही चॉइस रहेगी। कंप्यूटर से जुड़े कुछ कोर्स देख सकते हैं

कंप्यूटर से जुड़े सर्टिफिकेशन प्रोग्राम

  • वेब डेवलपमेंट
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डेटा एनालिटिक्स
  • ग्राफिक डिजाइन
  • मल्टीमीडिया
  • कंप्यूटर एडेड डिजाइन

इनमें से आप किसी में भी डिप्लोमा या डिग्री ले सकते हैं।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top