2013 Kedarnath Tragedy: More than thousand still missing; 702 yet to be identified | 2013 केदारनाथ हादसा- कंकालों की खोज दोबारा शुरू: आपदा के बाद से हजार से ज्यादा लोग अब भी लापता; 702 की आज तक पहचान नहीं


  • Hindi News
  • National
  • 2013 Kedarnath Tragedy: More Than Thousand Still Missing; 702 Yet To Be Identified

रुद्रप्रयाग3 घंटे पहलेलेखक: मनमीत

  • कॉपी लिंक
16 जून 2013 की रात आए जलप्रलय से केदारनाथ मंदिर के बाहर चारों तरफ तबाही हुई थी। - Dainik Bhaskar

16 जून 2013 की रात आए जलप्रलय से केदारनाथ मंदिर के बाहर चारों तरफ तबाही हुई थी।

केदारनाथ में 2013 में आई आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोज इस साल फिर से शुरू हो सकती है। उस आपदा में लापता हुए 3075 लोगों का आज तक पता नहीं चल सका है। इसके लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

याचिका में सरकार से लापता हुए लोगों के कंकालों की खोज करके उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किए जाने की अपील की गई थी। सरकार अब तक चार बार टीमें भेज चुकी है।

केदरानाथ में बाढ़ से हुए हादसे के 4 दिन बाद 20 जून के हालात...

केदरानाथ में बाढ़ से हुए हादसे के 4 दिन बाद 20 जून के हालात…

7 साल बाद मिले थे 703 नरकंकाल

2020 में खोजी दल ने चट्टी और गौमुखी क्षेत्र में 703 नरकंकाल बरामद किए गए थे। 2014 में 21 और 2016 में 9 कंकाल बरामद हुए थे। नवंबर 2024 को 10 टीमें विभिन्न पैदल मार्गो पर खोज में निकली थीं, लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिल पाई थी। प्राप्त कंकालों के डीएनए परीक्षण के जरिए इनके परिजनों का पता लगाया जाता है।

ऐसे में इस साल दोबारा सर्च टीम भेजने की तैयारी की जा रही है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार इस साल भी सर्च टीम भेजने की तैयारी है। हम रिपोर्ट को हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 2016 और फिर 2019 में राज्य को निर्देश दिए थे कि वह 3075 लापता लोगों के अवशेषों की तलाश करे और उनका अंतिम संस्कार करे। आदेश के बाद सरकार की ओर से केदारनाथ के आसपास के पैदल मार्गों में सर्च टीमें भेजी गई थी।

702 मृतकों को अपनों की तलाश केदारनाथ आपदा में मारे गए 702 लोगों की आज तक पहचान नहीं हो पाई है। इन मृतकों के डीएनए नमूनों की रिपोर्ट पुलिस के पास है। पर आज तक इन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। क्योंकि जिन 6 हजार लोगों ने अपने डीएनए दिए थे उनमें से किसी से भी इनका मिलान नहीं हो पाया है। इसलिए अब तक 702 लोगों को अपनी पहचान का इंतजार है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top