- Hindi News
- Career
- 2,500 Recruitments In Indian Air Force; 18,650 Vacancies In Madhya Pradesh Staff Selection Board; School Going Children In UP Will Get 6 Thousand Rupees Annually
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के 2,500 पदों पर भर्ती की और मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में 18,650 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ के UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल होने की और टॉप स्टोरी में जानकारी यूपी में स्कूल जाने के लिए मिलने वाले 6 हजार सालाना भत्ते की।
करेंट अफेयर्स
1. ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल
11 जुलाई को UNESCO ने ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ यानी ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया।

पेरिस में यूनेस्को की 47वीं बैठक में ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया।
- मराठा काल के 12 किलों को इसमें शामिल किया गया है, जिसमें 11 किले महाराष्ट्र में हैं।
- वहीं, तमिलनाडु का एक जिंजी किला भी सूची का हिस्सा है।
- सभी किले 17वीं से 19वीं सदी के बीच बने थे।
- महाराष्ट्र के 11 किलों में सिंधु और शिवनेरी जैसे किले शामिल हैं।
- रायगढ़ दुर्ग भी इस सूची में है, जहां छत्रपति शिवाजी का राजतिलक हुआ था।
- इसके अलावा सालहेर, लोहगढ़, खंडेरी, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजय दुर्ग किले शामिल हैं।
- अब भारत की कुल 44 धरोहर वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
2. DRDO और इंडियन एयरफोर्स ने ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया
11 जुलाई को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO और इंडियन एयरफोर्स ने ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

‘अस्त्र’ मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के पास सुखोई-30 MK-I विमान से किया गया।
- ये एक स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है।
- इस मिसाइल में स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर का उपयोग किया गया।
- परीक्षण के दौरान दो मिसाइल लॉन्च किए गए।
- ‘अस्त्र’ की मारक क्षमता 100 किलोमीटर से अधिक है।
- मिसाइल का डेवलपमेंट DRDO और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) सहित 50 से ज्यादा पब्लिक और प्राइवेट इंडस्ट्रीज के सहयोग से हुआ।
टॉप जॉब्स
1. इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के 2,500 पदों पर भर्ती
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के 2,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 25 सितंबर 2025 तय की गई है।
अग्निवीर वायु का कार्यकाल 4 साल है। इस भर्ती में सेवा निधि योजना के अनुसार लगभग 10.08 लाख मिलेंगे। यह भर्ती अविवाहित महिला और पुरुषों के लिए होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इंटरमीडिएट (12वीं) गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50% नंबरों के साथ
- या मिनिमम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी /आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा
- या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
एज लिमिट :
- 17.5-21 साल
- आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए।
- आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- पीएसटी/पीईटी
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
- मेरिट सूची
सैलरी :
- पहले साल : 30,000
- दूसरे साल : 33,000
- तीसरे साल : 36,500
- चौथे साल : 40, 000
2. मध्यप्रदेश में 18,650 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18,650 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती के लिए MP TET वर्ग 3 परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो रही है। इस भर्ती के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 8,500 पद भरे जाएंगे।
एग्जाम की संभावित तारीख 31 अगस्त तय की गई है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 12वीं में 50% अंकों के साथ 2 साल की D.El.Ed डिग्री
- या 12वीं में 45% अंकों के साथ 2 साल की D.El.Ed डिग्री
- या 12वीं में 50% अंकों के साथ 4 साल की B.El.Ed डिग्री
- या ग्रेजुएशन के साथ 2 साल की D.El.Ed डिग्री
- या ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स के साथ B.Ed की डिग्री
- मप्र के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी को 5% छूट दी जाएगी।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम 40 साल
फीस :
- जनरल : 500 रुपए
- मप्र के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी : 250 रुपए
सैलरी :
- 25,300 रुपए प्रतिमाह
- महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. यूपी में स्कूल जाने के लिए 6 हजार सालाना भत्ता मिलेगा
यूपी सरकार अब बच्चों को रोज स्कूल जाने के लिए 6 हजार रुपए सालाना भत्ता देगी। ऐसे बच्चे जिनके घर के 5 किमी के दायरे में कोई सरकारी स्कूल नहीं है, वो ये भत्ता पाने के पात्र होंगे।
ये स्कीम अभी कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए लॉन्च की गई है। इस योजना की मदद से राज्य सरकार स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस बढ़ाने के अपने लक्ष्य पर काम करेगी।
फ्लैगशिप स्कीम सोनभद्र और बुंदेलखंड के 6 जिलों के लिए शुरू होगी। इन इलाकों में बच्चों का स्कूल तक पहुंचना एक बड़ी समस्या है।
स्कीम के तहत झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र के स्टूडेंट्स 6 हजार सालाना ट्रैवल अलाउंस पाने के पात्र हैं।
2. UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2025 पूरे भारत में 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेना होगा। साथ ही ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके ई-एडमिट कार्ड पर नाम, फोटोग्राफ, और QR कोड जैसे सभी विवरण सही हैं।
अगर ई-एडमिट कार्ड में कोई एरर हो, तो इसे तुरंत आयोग को uscms-upsc@nic.in पर ईमेल करके इन्फॉर्म करना होगा, ताकि इस मामले में निर्णय लिया जा सके।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें