3274 vacancies for Driver-cum-Conductor for 10th pass; Age limit 40 years, fee exemption for reserved category | सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए ड्राइवर-कम-कंडक्टर की 3274 वैकेंसी; एज लिमिट 40 साल, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट


  • Hindi News
  • Career
  • 3274 Vacancies For Driver cum Conductor For 10th Pass; Age Limit 40 Years, Fee Exemption For Reserved Category

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTU) ने ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार टीएनएसटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

  • मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 364 पद
  • स्टेट एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (टीएन) लिमिटेड (चेन्नई): 318 पद
  • टीएनएसटीयू विल्लुपुरम: 322 पद
  • टीएनएसटीयू कुंभकोणम: 756 पद
  • टीएनएसटीवाई सेलम: 486 पद
  • टीएनएसटीयू कोयंबटूर: 344 पद
  • टीएनएसटीयू मदुरै: 322 पद
  • टीएनएसटीयू तिरुनेलवेली: 362 पद
  • कुल पदों की संख्या : 3274

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास
  • तमिल में बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए
  • वैलिड भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम 18 महीने का अनुभव होना चाहिए।
  • प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र, बैज और वैलिड कंडक्टर लाइसेंस 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले प्राप्त होना जरूरी है।

एज लिमिट :

  • उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 24 से 40 साल के बीच होना चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • इंटरव्यू

फीस :

  • सामान्य : 1180 रुपए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 590 रुपए

सैलरी :

जारी नहीं

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध टीएनएसटीयू भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 28 मार्च तक करें अप्लाई

बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com/boi.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च तय की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 28 मार्च तय की गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें

राजस्थान में 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू आवेदन, 10वीं पास को मौका, एज लिमिट 40 साल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top