5 important things for studying abroad; These PG diplomas will enhance your skills | करियर क्लैरिटी: विदेश में पढ़ाई के लिए 5 जरूरी बातें; ये PG डिप्लोमा दिलाएंगे नौकरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • 5 Important Things For Studying Abroad; These PG Diplomas Will Enhance Your Skills

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 68वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवाल हैं पहला सवाल देवास जिले से है और दूसरा सवाल भोपाल मप्र से जुड़ा हुआ है।

सवाल- मैं BA फर्स्ट ईयर कर रहा हूं, इसके बाद मुझे किस फील्ड में जाना चाहिए?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप BA के बाद मास्टर्स इन सोशल वर्क कर सकते हैं। आप चाहें तो सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस या इंटेरनेशनल रिलेशन जैसे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स कर सकते हैं।

आप UGC NET क्लियर करके प्रोफेसर भी बन सकते हैं। आप मास्टर्स के साथ B.ED करके स्कूल टीचिंग में भी जा सकते हैं। आप चाहें तो दोनों में से एक डिग्री डिस्टेंस से कर सकते हैं।

आप कुछ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी देख सकते हैं, जिसमें

  • मास मीडिया
  • एडवरटाइजिंग एंड पीआर
  • टूरिज्म मैनेजमेंट
  • टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी
  • रिटेल मैनेजमेंट

ये डिप्लोमा आप कर सकते हैं और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद सीधा जॉब चाहते हैं तो आप

  • UPSC
  • स्टेट PSC
  • SSC- CGL, CHSL
  • बैंक PO
  • रेलवे ये एग्जाम भी दे सकते हैं।

सवाल-मैंने अभी 12वीं पास की है।मैं आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती हूं, अगर कोई भारतीय विद्यार्थी विदेश जाना चाहे तो क्या करना चाहिए?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं-

आप ग्रेजुएशन के बाद ही इसमें जा सकते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जैसे

विदेश में पढ़ाई के लिए जरूरी बातें

  • क्यों जाना है
  • कौन सा कोर्स करना है
  • किस देश में मिलेगा एडमिशन
  • फाइनेंशियल प्लानिंग
  • वीजा रिक्वायरमेंट

पहले आप इन बातों को तय करें उसके बाद आप देखें कौनसे देश में और किस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन चाहते हैं।

पूरे जवाब देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें

—————————-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top