- Hindi News
- Career
- 904 Recruitment Of Apprentices In Railways, 197 Vacancies In Airport Authority; Now Hearing On NEET UG Re exam In Supreme Court
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों भर्ती की और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 197 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG रीएग्जाम मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में होने जा रही सुनवाई की।
करेंट अफेयर्स
1. 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर
17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 दिए। मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ये अवॉर्ड लिया।
- इस साल इंदौर शहर को एक नई ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाली कैटेगरी में रखा गया था।
- इस सर्वेक्षण के सुपर स्वच्छ लीग कैटेगरी में गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।
- वहीं, क्लीनेस्ट बिग सिटी कैटेगरी में इस बार अहमदाबाद नंबर 1 पर, जबकि भोपाल दूसरे स्थान पर रहा।
- स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा दिए जाते हैं, जिसमें 4,500 से ज्यादा शहरों का मूल्यांकन किया गया।
2. आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
16 जुलाई को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो T20I मैचों में खेलकर अपनी अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन करेंगे।
- रसेल के आखिरी दो मैच 20 और 22 जुलाई को उनके घरेलू मैदान सबाइना पार्क, जमैका में खेले जाएंगे।
- 37 साल के रसेल 2019 से केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
- रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से 141 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
- उनका साल 2010 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था, जो इनका एकमात्र टेस्ट मैच है।
- उन्होंने 84 T20 मैचों में 1,078 रन बनाए और 61 विकेट लिए।
- वहीं, 56 वनडे मैचों में 1,034 रन बनाए और 70 विकेट लिए।
- रसेल 2012 और 2016 T20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
टॉप जॉब्स
1. रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों पर निकली भर्ती
साउथ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम | पदों की संख्या |
हुबली | 237 |
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली | 217 |
बेंगलुरु डिवीजन | 230 |
मैसूर डिवीजन | 177 |
सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर | 43 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं 50% अंकों के साथ पास।
- संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
एज लिमिट :
- अधिकतम 24 साल
- एससी, एसटी को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट
- ओबीसी को 3 अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट
- दिव्यांगों को अधिकतम उम्र में 10 साल की छूट
फीस :
- एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क
- अन्य : 100 रुपए
स्टाइपेंड :
- रेलवे नियमों के अनुसार
2. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 197 पदों पर भर्ती
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI की ओर से ITI अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 197 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अप्रेंटिस ट्रेनिंग 12 महीने के लिए है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएट डिप्लोमा अप्रेंटिस : संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय फुल टाइम डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- आईटीआई अप्रेंटिस : संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 26 साल
- एससी, एसटी, ओबीसी,पीडब्ल्यूबीडी : ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
स्टाइपेंड :
- ट्रेड अप्रेंटिस : 9000 रुपए प्रतिमाह
- डिप्लोमा अप्रेंटिस : 12000 रुपए प्रतिमाह
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 15000 रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET UG रीएग्जाम पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
NEET UG 2025 एग्जाम इंदौर और उज्जैन के सेंटर्स पर दोबारा कराने की मांग अब सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएगी। अदालत ने इस संबंध में दर्ज पिटीशन पर सुनवाई की मांग मान ली है। अगले सप्ताह इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई करेगी।
इससे पहले, 14 जुलाई को एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने रीएग्जाम की मांग वाली याचिका खारिज की थी। इसके बाद NTA ने उन 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिनका रिजल्ट रोका गया था। फिर याचिकाकर्ता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
दरअसल, इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई को देशभर के 552 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद इंदौर के एक एग्जाम सेंटर के बच्चों ने शिकायत की कि परीक्षा के दौरान आंधी- तूफान से आने से लाइट चली गई जिससे उन्हें अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। इससे उनका पेपर खराब हो गया।

2. यूपी बोर्ड 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन शेड्यूल जारी
यूपी बोर्ड ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्टेशन और फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त है। वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की डिटेल्स अपलोड करने की लास्ट डेट 16 अगस्त है।
10वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500.75 रुपए है, जबकि 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600.75 रुपए है। पूरी जानकारी upmsp.edu.in पर मौजूद है।
3. उत्तराखंड के स्कूलों में रोज पढ़े जाएंगे गीता के श्लोक
उत्तराखंड राज्य के सभी स्कूलों में अब सुबह की प्रार्थना सभा में श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक पढ़ाए जाएंगे। राज्य माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के बाद से ही ये नियम प्रदेश भर के लगभग 17 हजार सरकारी स्कूलों पर लागू हो गया।
डॉ. सती ने बताया कि हर दिन स्कूल में गीता के श्लोकों का केवल उच्चारण नहीं होगा, बल्कि उनका अर्थ भी समझाया जाएगा। इसका मकसद स्कूली बच्चों को प्राचीन भारतीय परंपराओं से अवगत कराना है। इससे बच्चों का पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट होने के साथ बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी।

4. CBSE ने स्कूलों को ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने का निर्देश दिया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने स्कूलों को ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने का निर्देश दिया। इस बोर्ड पर किस खाने में कितना तेल इस्तेमाल हुआ इसकी जानकारी होगी। ये बोर्ड स्वस्थ खानपान की आदतों को बढ़ावा देने के लिए रोजाना याद दिलाने का काम करेंगे।
इसका मकसद स्टूडेंट्स और कर्मचारी को ज्यादा चिकनाई वाले खाद्य पदार्थों और तेलों के नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इन बोर्ड्स को पोस्टर या डिजिटल फॉर्म में डिस्प्ले किए जाएंगे। साथ ही, स्कूलों के कैंटीन, लॉबी, मीटिंग रूम, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे पहले, मई 2025 में CBSE ने स्कूलों में ‘शुगर बोर्ड’ लगाने का आदेश दिया था।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें