Mukul Dev Death Reason Update | Son of Sardaar Actor | एक्टर मुकुल देव का निधन: ICU में भर्ती थे; ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में निभाए किरदार से मिली पॉपुलैरिटी


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन - Dainik Bhaskar

एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन

एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके निधन का कारण अब तक सामने नहीं आया है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे।

अब कभी मुकुल को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाऊंगा- विंदु

मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदु दारा सिंह ने मुकुल के निधन पर शेक जताया। उन्होंने एक्स पर मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हंसी-ठिठोली करते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा और ‘सन ऑफ सरदार 2′ में आपका अंतिम गाना होगा, जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।’

मुकुल की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की। उनका व्हाट्सएप पर एक दोस्तों का ग्रुप था, जिसमें वे अक्सर बात करते थे। उन्होंने इमोशनल होकर कहा, ‘मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे।’

1996 में टीवी शो से किया था डेब्यू मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्‍होंने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। इसमें उन्होंने विजय पांडे का रोल प्ले किया था। वे ‘एक से बढ़कर एक’ शो में भी नजर आए। ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीजन के होस्ट भी वही थे।

उनका फिल्म में डेब्यू 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से हुआ था। इस फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। बाद में उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ और ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ शामिल हैं। उन्‍होंने हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अध‍िक फिल्मों में काम किया।

मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

2022 में आखिरी बार स्क्रीन पर आए थे नजर उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्‍म में देखा गया था। टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे। जबकि OTT पर 2020 में ‘स्‍टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top