JoSAA counselling for IIT, NIT admissions from June 3 Check Complete Schedule | IIT, NIT दाखिले के लिए JoSAA काउंसलिंग 3 जून से: चॉइस फिलिंग के लिए 9 दिन मिलेंगे, 6 राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी


  • Hindi News
  • Career
  • JoSAA Counselling For IIT, NIT Admissions From June 3 Check Complete Schedule

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी JoSAA ने अपना काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि इस काउंसलिंग की मदद से देश भर के IITs, NITs, IIITs और GFTIs में दाखिले मिलेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन 3 जून से शुरू होंगे।

चॉइस फिलिंग के लिए 9 दिन का समय

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी। इस साल काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी। हालांकि, पिछले साल काउंसलिंग 5 राउंड में ही पूरी हो गई थी। चॉइस फिलिंग के लिए स्‍टूडेंट्स को 9 दिन का समय मिलेगा और 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी।

लड़कियों के लिए सुपरन्‍यूमरेरी कोटा

IITs में लड़कियों के लिए सुपरन्‍यूमरेरी कोटा लागू रहेगा। हालांकि, लड़कियों को फीमेल पूल और जेंडर न्‍यूट्रल पूल दोनों के तहत एडमिशन मिलेगा। अच्‍छी रैंक पर लड़कियां जेंडर न्‍यूट्रल सीट पर भी एडमिशन ले सकती हैं।

चॉइस लॉक के बाद चेंज का ऑप्‍शन नहीं होगा

JoSAA के नियमों के अनुसार, स्‍टूडेंट्स को लास्‍ट डेट से पहले अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। ऐसा न करने पर ऑटोमैटिक चॉइस लॉक हो जाएगी। चॉइस लॉक होने के बाद बदली नहीं जा सकेगी।

————-

ये खबरें भी पढ़ें…

लिटरेचर और एजुकेशन में 30 हस्तियों को पद्म अवार्ड: दो महिलाएं भी शामिल; मलयाली लेखक एम टी वासुदेवन नायर को मरणोपरांत पद्म विभूषण

केंद्र सरकार ने इस बार 139 लोगों को पद्म अवार्ड दिए हैं। इनमें से 30 अवार्ड लिटरेचर और एजुकेशन सेक्टर में दिए गए हैं। इनमें से 1 को पद्म विभूषण, 3 को पद्म भूषण और 26 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। इनमें 2 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top