Bangladesh video goes viral with a communal angle | बांग्लादेश का वीडियो सांप्रदायिक एंगल देकर वायरल: दावा- हिंदू लड़की का अपहरण, पिता ने विरोध किया तो कट्टरपंथियों ने पीटा; जानें सच


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को भीड़ पीट रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है। जहां एक हिंदू लड़की के पिता को कट्टरपंथी मुसलमानों की भीड़ ने पीटा।

  • वॉयस ऑफ हिंदू नाम के वेरिफाइड X हैंडल ने वीडियो शेयर कर लिखा- बिग ब्रेकिंग, बांग्लादेश के नौगांव में एक मुस्लिम लड़के अब्दुल हकीम ने एक हिंदू लड़की अंजना रॉय का अपहरण कर लिया, जब उसके पिता हरधन रॉय ने विरोध किया तो कट्टरपंथी मुसलमानों ने उन्हें पीटा और घायल कर दिया। अभी तक हिंदू लड़की को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। (अर्काइव)
वॉयस ऑफ हिंदू नाम के वेरिफाइड X हैंडल से शेयर हुई पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

वॉयस ऑफ हिंदू नाम के वेरिफाइड X हैंडल से शेयर हुई पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

  • एक अन्य वेरिफाइड X हैंडल ने लिखा- देखें : मानवता की मौत। नाओगांव, बांग्लादेश में अंजना रॉय का अपहरण कर लिया गया। एक हिंदू लड़की। अब्दुल हकीम नामक एक मुस्लिम लड़का उसे ले गया। उसके पिता, हरधन रॉय ने विरोध किया, तो उन्होंने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। कोई पुलिस नहीं आई। कोई नेता नहीं बोला। बांग्लादेश मानवता की कब्र है। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो खबर के साथ बांग्लादेश की कई न्यूज वेबसाइट पर मिला। खबर का लिंक, लिंक, लिंक

बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई का यह वीडियो बांग्लादेश के हबीगंज शहर के सिलहट का है। जहां अवामी लीग के नेता निर्मलेंदु दास राणा को छात्रों और भीड़ ने पीटा था। इस घटना पर कोतवाली मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी मोहम्मद जियाउल हक ने कहा था- छात्रों और जनता की भीड़ के हमले के बाद अवामी लीग नेता को पुलिस स्टेशन में लाया गया था। निर्मलेंदु दास राणा पर जुलाई-अगस्त आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों पर हमला करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज है।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो सांप्रदायिक घटना से जुड़ा नहीं है।

———————————–

पढ़ें भास्कर फैक्ट चेक की अन्य खबरें…

पाकिस्तानी हमले से तबाह S-400 की पहली फोटो : यूजर्स का दावा- अज्ञात भारतीय सैनिक ने PAK सेना को 1 लाख डॉलर में बेची; जानें सच

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार फर्जी दावा कर रहा है कि उसने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को तबाह कर दिया। इस दावे को साबित करने के लिए अब पाकिस्तानी यूजर्स S-400 की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि S-400 जलकर खाक हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय एयर डिफेंस S-400 की तस्वीर है, जो पाकिस्तानी सेना के हमले से जलकर खाक हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top