1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड में सोमवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने 17 वर्षीय एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की और तीन महिलाओं के साथ लूट की। पुलिस की मुताबिक, घटना सुबह करीब 4,15 बजे भीगवान के पास हुई। पीड़ित जिस कार में उसका ड्राइवर टॉयलेट गया था, इसी दौरान लूट और छेड़छाड़ की घटना हुआ। आरोपियों के पास धारदार हथियार थे। आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
मणिपुर में कुकी समुदाय के 2 ग्रुप में गैंगवार, 4 की हत्या; खेत में काम कर रही महिला को भी गोली लगी

मणिपुर के इम्फाल में कुकी समुदाय के दो ग्रुपों के बीच गैंगवार हुआ। यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) ने बयान जारी करते हुए लिखा- कुकी नेशनल आर्मी (KNA) कमांडर थापी हाओकिप और उसके दोस्तों को हमारे 2 लोगों की हत्या की सजा दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, थापी हाओकिप और उसके साथी कार में थे। सोमवार दोपहर 2 बजे उन पर हमला हुआ। गैंगवार में पास के खेत में काम करने वाली 60 साल की महिला की गोली लगने से मौत हुई है।
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा ने पार्टी से इस्तीफा दिया; लेटर में लिखा- सदमे और निराशा में हूं

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। गोशामहल विधायक ने पूर्व एमएलसी रामचंदर राव को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
टी. राजा सिंह ने सदमे और निराशा का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा है।
जम्मू-कश्मीर में JKPC-PDF और JDF ने पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज नाम का गठन बनाया

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और जमात-ए-इस्लामी समर्थित जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (जेडीएफ) ने सोमवार को पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज (पीएसी) के गठन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य 5 अगस्त, 2019 से पहले मौजूद संवैधानिक स्थिति की बहाली सहित आम जनता के मुद्दों को उठाना है।
महाराष्ट्र के लातूर शराबी पिता ने 4 साल की बेटी का गला घोंटा; मासूम ने चॉकलेट मांगी थी
महाराष्ट्र के लातूर में एक शराबी व्यक्ति ने अपनी चार साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार को हुई, जब बच्ची ने अपने पिता से चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम बालाजी राठौड़ है, जो लातूर ज़िले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि राठौड़ को शराब की बुरी लत थी और इसी कारण परिवार में अक्सर झगड़े होते थे।
उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। रविवार दोपहर को उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट के लिए पैसे मांगे, जिससे वह गुस्से में आ गया और साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद पत्नी वर्षा ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे फांसी की सजा देने की मांग की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।