14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का पिछले हफ्ते निधन हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शेफाली ने उस दिन यानी मौत के दिन विटामिन सी की IV ड्रिप ली थी
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में पूजा घई ने कहा, “देखो, मुझे लगता है किसी की इतनी पर्सनल चीज पर कमेंट करना ठीक नहीं है, लेकिन मैं दुबई में रहती हूं और अच्छा है कि अब मैं एक्ट्रेस नहीं हूं तो मुझे इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई लेता है और शायद सबको इसकी जरूरत होती है। ये बहुत कॉमन है। यहां दुबई में सड़कों पर भी देखो तो कई क्लिनिक और सैलून में विटामिन सी ड्रिप दी जाती है। ये बहुत ही आम प्रैक्टिस है जो लोग करते हैं।”

पूजा घई ने कई टीवी शो में काम किया है।
पूजा ने आगे कहा, ” और मुझे लगता है हर किसी का अपना फैसला होता है। वो ऐसे प्रोफेशन में थी जहां उन्हें हमेशा बेस्ट दिखना होता था और वो सच में बेस्ट थी। वो बहुत खूबसूरत लगती थी। जब आखिरी बार घर आई तो उसे देखकर दिल टूट गया। इतनी खूबसूरत थी। ये सबकी जिंदगी का हिस्सा है और ये अनसेफ नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ये अनसेफ है। बस बुरा समय था।”

पूजा ने शो ‘हातिम’ में जैस्मिन की भूमिका निभाई थी।
पूजा- विटामिन सी लेना बहुत ही नॉर्मल उस दिन उसने ड्रिप ली थी, विटामिन सी वाली, लेकिन जैसा मैंने कहा ये बहुत नॉर्मल चीज है विटामिन सी लेना। हम सब लेते हैं न विटामिन सी? कोविड के बाद तो लोग और भी रेगुलर लेने लगे हैं। विटामिन सी मैं खुद भी लेती हूं। कुछ लोग टैबलेट लेते हैं और कुछ IV ड्रिप के जरिए लेते हैं।
जब उनसे सवाल पूछा गया शेफाली ने ड्रिप किस समय ली थी, तो इस पर पूजा ने कहा, “ठीक कितने मिनट या घंटे पहले ली, ये मुझे नहीं पता। बस इतना पता है कि उसने उस दिन ली थी क्योंकि जब मैं वहां खड़ी थी, पुलिस ने उस आदमी को बुलाया जिसने उसे ड्रिप दी थी, ताकि पता चले कि उसने क्या दवा दी थी। तभी पता चला कि उसने उसी दिन IV ड्रिप ली थी।”

शेफाली जरीवाला को साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से प्रसिद्धि मिली थी।
पुलिस ने ड्रिप देने वाले को बुलाया था क्या वो आदमी मौजूद था जब मौत हुई? इस सवाल पर पूजा ने कहा, “नहीं, वो उस वक्त वहां नहीं था, लेकिन जब हम वहां थे तो पुलिस ने उसे बुलाया था क्योंकि हेल्पर ने कहा था कि उसने IV ड्रिप ली थी, तो पुलिस ने तुरंत उसे बुलाया और उससे पूछा। वह अपना पूरा किट लेकर आया और पुलिस को दिखाया। वो वहां उस वक्त नहीं था जब शेफाली की मौत हुई। मुझे नहीं पता वो उस वक्त था या नहीं, लेकिन जब पराग घर आया तो वहां कोई नहीं था, सिर्फ हेल्पर और पराग थे।”
जब सवाल पूछा क्या वो सिर्फ विटामिन सी था या उसमें ग्लूटाथायोन भी था? तो पूजा ने कहा कि मुझे नहीं पता। ये डिटेल्स शायद पुलिस के पास होंगी। क्योंकि इसके बाद दरवाज़ा बंद करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी थी।