Punjabi Sufi Singer Hans Raj Hans support Diljit Dosanjh on Sardar Ji 3 controvery | Punjabi Sufi Singer Hans Raj Hans | Diljit Dosanjh | Sardar Ji 3 | पंजाबी एक्टर दिलजीत के पक्ष में आए हंस राज: सरदार जी-3 फिल्म विवाद पर बोले-पाकिस्तानी जनता बेकसूर, सरकार गलत; दोसांझ हंबल कलाकार है – Jalandhar News


फिल्म सरदार जी-3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को लेकर आज पंजाबी सूफी सिंगर और बीजेपी के पूर्व सांसद हंस राज हंस ने प्रेसवार्ता की। जा

.

पंजाबी सूफी सिंगर और बीजेपी के पूर्व सांसद हंस राज हंस ने कहा- जब सरदार जी-3 फिल्म बनी थी, तब किसी को नहीं पता था कि भारत पाक के बीच ऐसी स्थिति बनेगी। मगर दिलजीत की फिल्म का ऐसे में विरोध किया जाना गलत है। दिलजीत और फिल्म के प्रोड्यूसर बहुत अच्छे और हंबल लोग हैं। देश में किसी प्रकार की कट्टरता न फैलाई जाए।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ।

हंस राज हंस बोले- पाकिस्तान की जनता नहीं, सरकार गलत है

हंस राज हंस ने कहा- पाकिस्तान की जनता नहीं गलत, बल्कि वहां की सरकार गलत है। मैं पाकिस्तान गया हूं, पाकिस्तान के कई लोग चाहते थे कि पाक और भारत अलग ही न हो। पाकिस्तान में कई ऐसे दिग्गज कलाकार हुए हैं, जो भारत काम करने आते रहे हैं और हम वहां जाते रहे हैं। हंस राज हंस ने आगे कहा- जब मैं वहां गया तो वहां का खाना पीना और वहां के लोगों से बातचीत करके समझ आया कि हम एक जैसे ही हैं।

हंस राज हंस ने आगे कहा- जहां भी युद्ध होता है, वहां सिर्फ मासूम लोग मारे जाते हैं। राजनीति लाभ के लिए कई नेता युद्ध तक पहुंच जाते हैं। इसलिए हमें अरदास करनी चाहिए कि दोनों देशों में अमन शांति रहे। जिससे लोगों का नुकसान नहीं हो।

सरदार जी-3 के मेकर्स ने सफाई में कहा था कि फिल्म विवाद से पहले शूट हुई

फिल्म सरदार जी-3 के प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह संधू ने विवाद बढ़ने पर इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ये फिल्म पाकिस्तान से कनफ्लिक्ट होने से पहले शूट की गई थी। भारतीयों के सेंटिमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है।’

बताते चलें कि दिलजीत ने ट्रेलर के साथ ही अनाउंस किया था कि फिल्म ओवरसीज रिलीज होगी। मेकर्स 27 जून को फिल्म को नॉर्थ अमेरिका, UK, कनाडा और मिडिल ईस्ट में रिलीज करेंगे।

फिल्म सरदार जी-3 में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर।

फिल्म सरदार जी-3 में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर।

स्ट्रिक्ट पॉलिसी के चलते यूट्यूब नहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी-3 का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी करने के बजाय सिर्फ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को इंडियन यूट्यूब चैनल से हटा दिए गए हैं। वहीं जिन भी भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार नजर आए थे, उनके चेहरे भी यूट्यूब से हटा दिए गए थे। यही वजह है कि दिलजीत ने ट्रेलर यूट्यूब पर पोस्ट नहीं किया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top