Arvind Kejriwal announcement for bihar assembly election from Gujarat | गुजरात से केजरीवाल का बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान: बोले- अब कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अलायंस लोकसभा के लिए था। अब हमारी तरफ से कुछ नहीं है


अहमदाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने गुरुवार को अहमदाबाद में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव में उतरने की कही। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारा कांग्रेस के कोई गठबंधन नहीं है।

हमारा कोई गठबंधन नहीं है कांग्रेस के साथ गुजरात में चुनावी तैयारी के लिए पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि अब कांग्रेस के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है और ‘इंडिया अलायंस’ लोकसभा चुनाव के लिए बना था। उन्होंने कहा- हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। कोई गठबंधन होता तो गुजरात के विसावदर में वह (कांग्रेस) क्यों लड़ते? वह हमें हराने आए थे।

बीजेपी ने कांग्रेस को भेजा था कि इनके वोट काटो। कांग्रेस ने ठीक से काम नहीं किया। खूब डांट पड़ी बीजेपी से कांग्रेस वालों को। इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा- वह अलायंस लोकसभा के लिए था। अब हमारी तरफ से कुछ नहीं है।

मुझे सिर्फ दो साल दीजिए, ये हवन है, इसमें आहुति दीजिए पार्टी की सदस्यता के लिए केजरीवाल ने 9512040404 नंबर जारी कर कहा कि इस पर मिस्ड कॉल देकर आम आदमी पार्टी से जुड़िए। उन्होंने आगे कहा कि विसावदर उपचुनाव में जनता ने हम पर भरोसा किया है। अगर गुजरात का विकास करना है तो युवाओं को हमारे साथ जुड़ना चाहिए।

मुझे सिर्फ दो साल दीजिए, ये हवन है, इसमें आहुति दीजिए। अगर गुजरात का विकास करना है तो आम आदमी पार्टी से जुड़िए। विसावदर की जीत कोई बड़ी जीत नहीं, बल्कि 2027 का सेमीफाइनल है। बीजेपी ने 30 साल तक गुजरात पर राज किया है और आज गुजरात बर्बाद हो गया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top