KYC can be updated in OTR from today | OTR में आज से अपडेट कराएं KYC: नहीं तो भर्ती परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे: 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट का वेरिफिकेशन नहीं – Ajmer News

[ad_1]

वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में KYC (केवाईसी) अपडेट नहीं है तो कैंडिडेट्स आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की जांच में पता चला कि प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने सत्यापन नहीं कराया है।

.

इन कैंडिडेट को KYC के लिए आधार या जन आधार नंबर अपडेट कराने होंगे। OTR के स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर 7 जुलाई यानी आज से आवेदन करके इसे अपडेट कराया जा सकेगा। बिना अपग्रेडेशन के कोई भी कैंडिडेट अब किसी भी वैकेंसी में फॉर्म नहीं भर सकेगा।

बता दें कि वर्तमान में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराकर कैंडिडेट्स सभी एग्जाम में बिना फीस चुकाए शामिल हो सकता है।

RPSC के अनुसार विभिन्न OTR प्रोफाइल की जांच में यह सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक प्रोफाइल विभिन्न SSO आईडी के माध्यम से बनाए हुए हैं।

RPSC के अनुसार विभिन्न OTR प्रोफाइल की जांच में यह सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक प्रोफाइल विभिन्न SSO आईडी के माध्यम से बनाए हुए हैं।

  • 10 लाख से ज्यादा की नहीं हुई केवाईसी – RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 37 लाख 53 हजार 302 कैंडिडेट ने आधार से और 21 लाख 70 हजार 830 अभ्यर्थियों ने जन आधार से सत्यापन कराया है। शेष 10 लाख 34 हजार 301 अभ्यर्थियों ने एसएसओ आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन इनकी केवाईसी नहीं हुई है।
  • एक से ज्यादा प्रोफाइल पर लगेगा अंकुश – आरपीएससी की ओर से विभिन्न ओटीआर प्रोफाइल की जांच में यह सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक प्रोफाइल विभिन्न एसएसओ आईडी के माध्यम से बनाए हुए हैं। ऐसे में दोहरीकरण को रोकने और अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ओटीआर प्रोफाइल को आधार या जन आधार के जरिए ई-केवाईसी के माध्यम से सत्यापित करना जरूरी है।
  • इसलिए भी KYC जरूरी – आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग की ओर से जारी 27 नवंबर 2024 के नोटिफिकेशन बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को लेकर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से किसी भी भर्ती में आवेदन करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। इसलिए आयोग की ओर से 7 जुलाई से आधार/जन आधार के माध्यम से ओटीआर ई-केवाईसी करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है।

ये है वन टाइम रजिस्ट्रेशन

वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को राहत देने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की घोषणा की। कार्मिक विभाग ने 12 जुलाई 2023 को इसका एक सर्कुलर जारी किया। इसमें जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए, सभी तरह के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 400 और दिव्यांगजनों से 400 रुपए वनटाइम रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई।

इसके लिए सभी उम्मीदवारों को अपनी अलग-अलग SSO आईडी जनरेट करनी थी। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कैंडिडेट अपनी योग्यता व उम्र की पात्रता के अनुसार जब तक एग्जाम दे सकता, तब तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। यह व्यवस्था राजस्थान में एग्जाम कराने वाले एजेंसियों के अलावा ऑटोनॉमस एजेंसी जैसे डीएलबी, डिस्कॉम और हाउसिंग बोर्ड में भी निकलने वाली भर्तियों पर भी लागू हुई।

पहले हर अभ्यर्थी को हर एग्जाम के लिए अलग-अलग फीस देनी पड़ती थी। लेकिन वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय एक ही बार फीस देनी थी। इसके बाद कैंडिडेट्स किसी भी एग्जाम में शामिल हो सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top