The person who raped 4 girls was arrested | बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट, 1 महीने में 4 वारदात: 5 से 7 साल की बच्चियों को निशाना बनाता; मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो मिले – Bahraich News

[ad_1]

बहराइच5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी को मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन लाया गया। यहां एसपी ने मामले का खुलासा किया। - Dainik Bhaskar

आरोपी को मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन लाया गया। यहां एसपी ने मामले का खुलासा किया।

बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट हुआ है। उसने 1 महीने में 4 बच्चियों से रेप किया। आरोपी ने 3 जून को पहली वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 25 जून से 3 जुलाई के बीच अलग-अलग गांवों की 3 बच्चियों के साथ दरिंदगी की।

आरोपी 5 से 7 साल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता। रात में सोते समय उन्हें घर से उठाता। घर से दूर जंगल में ले जाकर रेप करता। फिर बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो जाता। इनमें से एक बच्ची का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

सभी मामले 10 KM के एरिया के हैं और उनका पैटर्न भी एक जैसा था। इसलिए पुलिस ने चारों पीड़ित बच्चियों को थाने बुलवाया। उनके बयान के आधार पर आरोपी का हुलिया (स्क्रेच) तैयार कराया।

पुलिस अधीक्षक ने मोतीपुर क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया। पुलिस ने रविवार शाम को आरोपी को सुजौली थाना क्षेत्र के बाजपुर बनकटी गांव के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।

ये वही आरोपी है जिसने 4 बच्चियों के साथ दरिंदगी की। उसने एक ही थाना क्षेत्र में वारदात की।

ये वही आरोपी है जिसने 4 बच्चियों के साथ दरिंदगी की। उसने एक ही थाना क्षेत्र में वारदात की।

पहले पढ़िए चारों वारदात…

पहली घटना : 3 जून सभी वारदातें सुजौली थाना क्षेत्र की हैं। पहली घटना 3 जून को हुई है। बच्ची रात को सोते समय घर से गायब हो गई। परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची अपने घर से 3 किमी दूर जंगल में सुनसान इलाके में रोते हुए मिली। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में मासूम ने अपने साथ रेप की घटना बताई। उसने कहा कि मोबाइल में फोटो भी खींचे। फिर छोड़कर भाग गया।

दूसरी घटना : 25 जून पुलिस अभी पहले केस की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि सुजौली थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव में 25 जून को दूसरी घटना हो गई। यहां भी रात को एक 6 साल की बच्ची झोपड़ी नुमा घर में अपनी मां के पास सो रही थी। सुबह परिजन उठे तो बच्ची नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह बच्ची गांव से 1 किमी दूर जंगल से बरामद हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

एसपी राम नयन सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके मामले का खुलासा किया।

एसपी राम नयन सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके मामले का खुलासा किया।

तीसरी घटना : 28 जून 5 साल की बच्ची रात में लापता हो गई। वो अपनी दो चचेरी बहनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। सुबह 5 बजे जब मां बेटियों को जगाने गईं तो एक बेटी वहां नहीं मिली। बच्ची के गायब होने की खबर फैलते ही गांव के लोग जमा हो गए।

ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों और आसपास के इलाकों में तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन सुबह बच्ची गांव से 1 किमी दूर जंगल में राहगीरों को मिली। उन्हीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

चौथी घटना : 3 जुलाई 3 जुलाई की रात 5 साल की बच्ची मां के साथ कच्चे मकान के आंगन में सो रही थी। झोपड़ी का खुला घर है, अंदर-बाहर कहीं दरवाजा नहीं है। रात करीब साढ़े 3 बजे जब उसकी नींद खुली तो छोटी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। मां ने घर के आस-पास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

गांववालों को सूचना दी। इसके बाद लोग गन्ने के खेत और आसपास के गांव में बच्ची की तलाश करने लगे, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं लग सका। अगले दिन बच्ची गांव से करीब दो किमी दूर जंगल में मिली। उसकी हालत खराब थी।

बच्चियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

बच्चियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

अब पढ़िए कैसे पकड़ा गया आरोपी…

बच्चियों ने बताया- रंग सांवला, हाथ में टैटू पुलिस सभी पीड़ित बच्चियों को थाने लेकर आई। पूछताछ में सभी ने आरोपी का हुलिया बताया। बच्चियों ने बताया कि आरोपी का चेहरा लंबा, रंग सांवला, आंख-कान नाक कद औसत, काले रंग की जींस पैंट, गोल गला बैंगनी रंग की टी-शर्ट पहने हुए है। बाल छोटे, हल्की दाढ़ी, हवाई चप्पल पहने है। हाथ पर टैटू है।

इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र के सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने मोबाइल नंबरों के डेटा को खंगाला। मुखबिर तंत्र के जरिए भी जानकारी जुटाई गई।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाने के चंद कदम की दूरी पर रहने वाले अविनाश पाण्डेय (32) का हुलिया मैच हुआ। बताया गया कि ये व्यक्ति संदिग्ध है। इसी आधार पर पुलिस ने रविवार शाम को सीताराम पुलिया के पास ग्राम बाजपुर बनकटी में नहर पटरी से उसे पकड़ा। थाने लाकर उसका मोबाइल चेक किया गया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

ये 3 जुलाई की पीड़िता की मां हैं। जिन्होंने 4 जुलाई की सुबह अपने पास से बच्ची को गायब पाया था।

ये 3 जुलाई की पीड़िता की मां हैं। जिन्होंने 4 जुलाई की सुबह अपने पास से बच्ची को गायब पाया था।

आरोपी का खुलासा…

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो गरीब परिवार की बच्चियों को ही निशाना बनाता था। दिन में गांव में घूमकर रेकी करता था। शाम को देखता था कि कौन-कौन से घरों के लोग बाहर लेटे हैं। रात को जिस घर के बाहर बच्ची मिल जाए, उसे पहले चुपके से उठाता। फिर चॉकलेट देकर साइकिल पर बिठाता और रात को टॉर्च के सहारे जंगल में ले जाता। इसके बाद रेप करने के बाद बदहवास हालत में बच्ची को छोड़कर फरार हो जाता था।

एसपी राम नयन सिंह ने बताया- पुलिस को आरोपी के मोबाइल से पीड़ित बच्चियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं। पूछताछ में उसने अकेले ही सभी घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। उसने बताया कि वो घर से चॉकलेट, टॉफी, नमकीन का लालच देकर बच्चियों को जंगल में ले जाता था। आरोपी के खिलाफ धारा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

———————————

इटावा में एक घंटे के अंदर दो भाइयों की मौत:छोटा भाई नहर में डूबा, बड़े की चलती ट्रेन से गिरकर जान गई; रो-रोकर मां बेहोश

इटावा से दुखद खबर है। यहां एक घंटे के अंदर दो सगे भाई की मौत हो गई। छोटा भाई नहर में डूब गया। हादसे की खबर सुनकर बड़ा भाई ट्रेन से घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रेन से गिरकर उसकी भी मौत हो गई। एक दिन में दो मौत से परिवार टूट गया। 8 साल पहले पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। अब दो बेटों की मौत से मां बेसुध हो गई है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। घर की महिलाएं उसे संभाल रही हैं। पूरा मामला जसवंत नगर के निगोही गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top