Wall Collapse at Bageshwar Dham: 1 Dead, 11 Injured | बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरी, महिला की मौत: मलबे में दबकर 10 घायल; 5 दिन पहले टेंट गिरने से गई थी बुजुर्ग की जान – Chhatarpur (MP) News

[ad_1]

हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि धर्मशाला में सोते वक्त दीवार गिर गई।

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे धर्मशाला की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश निवासी महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 घायल हुए हैं। घायलों में 7 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश

.

महिला की पहचान अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे, अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी।

इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से 4 को ग्वालियर रेफर किया गया है। दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।

मलबे के नीचे दबने से 10 लोग घायल हुए हैं।

मलबे के नीचे दबने से 10 लोग घायल हुए हैं।

4 घायल ग्वालियर रेफर छतरपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा- 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। 7 को माइनर इंजरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।

घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में ये हुए घायल

  1. मुंशीलाल कश्यप s/o नत्थू लाल, उम्र 72 वर्ष, निवासी सैलानपुर, पिलह (उ. प्र.)
  2. पूनम देवी कहार w/o नामोहर प्रसाद, उम्र 38 वर्ष, निवासी जोंगवा, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
  3. वीना देवी कश्यप w/o सुरेश, उम्र 50 वर्ष निवासी सुजानपुर, जिला बरेली (उ.प्र.)
  4. मंजू देवी कुर्मी w/o ओंकार, उम्र 40 वर्ष निवासी नारायणपुर, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
  5. अरविन्द कुमार पटेल s/o ओमकार नाथ, उम्र 17 वर्ष निवासी नारायणपुर, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
  6. प्रिया कुमारी खरवार d/o नामोहर प्रसाद, उम्र 17 वर्ष निवासी नारायणपुर, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
  7. अंशिका कुमारी कहार d/o राजू, उम्र 18 वर्ष निवासी जोगवां, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
  8. कौशल सैनी w/o स्व. राजकुमार, उम्र 18 वर्ष निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार (उत्तराखंड)
  9. गुलाबचंद साहू s/o जदुनी, उम्र 55 वर्ष निवासी हवरा-2, जिला हावड़ा (प. बंगाल)
  10. धनेश्वरी देवी साहू w/o गुलाबचंद, उम्र 48 वर्ष निवासी हवरा-2, जिला हावड़ा (प. बंगाल)

3 जुलाई को टेंट गिरा था, बुजुर्ग की जान गई थी 3 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिर गया था। बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े श्रद्धालुओं में से एक बुजुर्ग के सिर में लोहे का एंगल लगा था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।

मृतक श्याम लाल कौशल के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया था कि वे उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के मनकापुर गांव के रहने वाले हैं। ससुराल बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर गांव में है। परिवार के 6 लोग कार से बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल (50) के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों का कहना था कि बारिश में जमीन गीली होने से टेंट नीचे आ गिरा।

लोगों का कहना था कि बारिश में जमीन गीली होने से टेंट नीचे आ गिरा।

टेंट में बारिश का पानी भर गया था राजेश कुमार कौशल के साथ आए उनके पड़ोसी आर्यन कमलापुरी ने बताया था- हम सब मंच के पास खड़े थे, बारिश हो रही थी। पानी से बचने के लिए टेंट में आ गए। पानी भरने से टेंट नीचे आ गिरा। इससे भगदड़ मच गई। टेंट के नीचे करीब 20 लोग दब गए। वहीं, बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने कहा था- बागेश्वर धाम में बारिश की वजह से टेंट गिर गया था। मामले की जांच की जा रही है।

लोहे का ये एंगल सिर पर लगने से श्यामलाल कौशल की मौत हो गई थी।

लोहे का ये एंगल सिर पर लगने से श्यामलाल कौशल की मौत हो गई थी।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी फेक न्यूज हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था- किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है, इसलिए वह पोस्ट सुबह से ही वायरल हो रही है।

हमारे पंडाल से दूर जहां पुराना दरबार लगता था, वहां बारिश के कारण पॉलिथीन का पंडाल लगाया गया था। उसमें पानी भरा और वह नीचे सो रहे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति और अन्य भक्तों के ऊपर गिर गया।

एक सज्जन अधिक घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। बाकी को मामूली चोटें आई थीं। वह वापस धाम भी आ गए।

श्यामलाल कौशल की बेटी सौम्या ने पुलिस में शिकायत की थी।

श्यामलाल कौशल की बेटी सौम्या ने पुलिस में शिकायत की थी।

ये खबर भी पढ़ें…

बागेश्वर धाम के सेवादार पर धमकाने का आरोप

छतरपुर में यूपी के एक व्यापारी ने बागेश्वर धाम के सेवादार के खिलाफ जनसुनवाई में कलेक्टर पार्थ जायसवाल से शिकायत की। उसने आवेदन में अपनी जान को खतरा बताया है। कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने तहसीलदार से मामले की जांच करने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top