PM Modi Cartoon Controversy; Indore Cartoonist | Hemant Malviya | पीएम और RSS का कार्टून बनाने वाले को जमानत नहीं: हाईकोर्ट ने माना- यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा लांघने का मामला, कस्टोडियल पूछताछ जरूरी – Indore News


कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने पीएम मोदी और संघ पर विवादित कार्टून बनाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विवादित कार्टून बनाने वाले हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने मंगलवार को निरस्त कर दी है। जस्टिस सुभाष अभ्यंकर की बेंच ने माना कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा

.

कार्टूनिस्ट की ओर से दलील दी गई कि यह एक हास्य-व्यंग्य था। सिर्फ उनके फेसबुक पेज पर साझा किया गया, लेकिन कोर्ट ने माना कि इस तरह के कार्टून सार्वजनिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं। धारा 41(1)(b) CrPC के तहत गिरफ्तारी उचित मानी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के अर्नेश कुमार फैसले का लाभ भी कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।

मालवीय ने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक कार्टून फेसबुक पर शेयर किया था। सुदामा नगर निवासी विनय जोशी ने कहा कि इन कार्टून से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। जोशी की शिकायत पर 22 मई को लसूड़िया थाना पुलिस ने धारा 196, 299, 302, 352, 353 (2) BNS और 67(A) IT act के तहत केस दर्ज किया है। हेमंत मालवीय के खिलाफ पहले हरिद्वार के कनखल थाने में बाबा रामदेव भी FIR दर्ज करा चुके हैं।

आरएसएस को इंजेक्शन लगाते पीएम को दिखाया कार्टून में RSS को उसकी यूनिफॉर्म (खाकी हॉफ पैंट और सफेद शर्ट) में मानव रूप में दिखाया है, जो झुककर पीएम मोदी के सामने खड़ा है। मोदी को स्टेथेस्कोप और इंजेक्शन के साथ दिखाया गया, जिसे वो आरएसएस के पीछे लगा रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा- जानबूझकर किया गया शिकायतकर्ता विनय जोशी ने बताया कि मैं एमपी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक भी हूं। मैं निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने गया था। वहां से बाहर निकला तो मोबाइल पर हेमंत मालवीय नामक फेसबुक आईडी देखी। जिसकी टाइमलाइन पर कुछ इमेज अपलोड की गई है।

ये सभी आरएसएस संगठन के विरुद्ध विद्वेषपूर्ण तरीके से उकसाने के लिए जानबूझ कर प्रसारित की गई है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस के स्वयंसेवक का आपत्तिजनक, अभद्र एवं अमर्यादित कार्टून शेयर किया गया है। मेरे आराध्य भगवान शिव पर टिप्पणी भी की गई है।

पीएम मोदी की मां पर की थी टिप्पणी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने पीएम मोदी की मां के देहावसान के बाद एक पोस्ट डाली थी। कई लोगों ने फेसबुक पर लिखे इस पोस्ट पर कमेंट भी किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हेमंत मालवीय पहले भी अपने कार्टून के माध्यम से कई लोगों के खिलाफ टिप्पणी लिखते हैं। मोदी की मां पर टिप्पणी करने के मामले में युवा मोर्चा की थाने पर शिकायत के बाद धारा 188 में हेमंत मालवीय खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

ये खबरें भी पढ़ें…

इंदौर में आरएसएस पर विवादित कार्टून बनाने पर FIR:शिकायतकर्ता ने कहा- धार्मिक भावनाएं आहत हुई

इंदौर में कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर केस दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पीएम नरेंद्र मोदी और भगवान शिव पर आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणी करने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top