Father and son fled to Australia with Rs 9 crore of farmers | किसानों के 9 करोड़ लेकर पिता-पुत्र ऑस्ट्रेलिया भागे: मेहसाणा में बीजापुर के 92 किसानों से की ठगी, किसी से नगद लिए तो किसी के नाम पर लोन


मेहसाणा45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के कई किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। कुकरवाड़ा गांव के मार्केट यार्ड में फर्म चलाने वाले पिता-पुत्र गांव के 92 किसानों से कर्ज लेकर ऑस्ट्रेलिया भाग गए। इस मामले में वसई पुलिस स्टेशन में 9 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

50 साल से चल रही है फर्म, तो पहले बना भरोसा

वसई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर तालुका के टोटीदान गांव में रहने वाले प्रहलाद पटेल और उसके बेटे नरेंद्र ने मिलकर कुकरवाला गांव के मार्केट यार्ड में फर्म खोली थी और उस फर्म में वे किसानों से माल का आदान-प्रदान करते थे। चूंकि यह फर्म पिछले 50 सालों से चल रही है। इसलिए यहां फसल बेचने या खरीदने आने वाले किसानों के साथ इन्होंने घर जैसा रिश्ता बना लिया था।

बायीं और से आरोपी पुत्र नरेन्द्र और पिता प्रहलाद।

बायीं और से आरोपी पुत्र नरेन्द्र और पिता प्रहलाद।

किसानों की फसल के पैसे भी हड़प लिए

उन्होंने किसानों को यह कहकर जाल में फंसाया कि हमें अपने व्यापार के लिए पैसे की जरूरत है। एक बार जब उन्होंने उनका विश्वास जीत लिया, तो पिता-पुत्र ने आसपास के गांवों के 92 किसानों को फुसलाकर किसी से नगद तो किसी के नाम पर लोन निकाल लिया। उन्होंने पैसे अपने खातों में जमा करा लिए। इतना ही नहीं, दोनों ने अपनी फसल बेचने आए किसानों के पैसे भी फर्म में जमा करवाए और बाद में फर्म के शटर बंद कर ऑस्ट्रेलिया भाग निकले।

किसान पहुंचे तो ताले लटके मिले

जब किसानों को इस बात की जानकारी मिली तो वे पैसे लेने के लिए आरोपी के घर और फर्म पर पहुंचे। दोनों ही जगह उन्होंने ताला लटका हुआ पाया। किसानों ने वसई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि दोनों ने उनसे 9 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रहलाद पटेल कुकरवाड़ा सहकारी नागरिक बैंक ऑफ डायरेक्टर्स का उपाध्यक्ष और सोसायटी का नेता भी था। इसी के चलते किसानों ने भरोसा करके इस ठग पिता-पुत्र को 9 करोड़ से अधिक की रकम दे दी।

पीड़ित किसानों ने वसई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित किसानों ने वसई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मुझसे 8 जुलाई को पैसे देने को कहा गया: पीड़ित किसान

इस बारे में पीड़ित किसान प्रहलादभाई पटेल ने कहा, यह फर्म 50 साल पुरानी है। मैं 50 साल से इनके पास माल बेच रहा था। फसल बिक्री से मिले पैसे इन्होंने 3 साल से अपनी फर्म में जमा करवा रखे थे। इसके अलावा उन्होंने मुझसे 9 लाख रुपए लिए और कहा- मेरा गांधीनगर में एक ठेका है। तुम मुझे पैसे दे दो, मैं तुम्हें लौटा दूंगा। यह कहकर उन्होंने मेरे नाम पर 5-5 लाख रुपए के दो लोन भी लिए। उन्होंने मुझसे 8 जुलाई को पैसे देने को कहा। लेकिन ये लोग 2 जुलाई के आसपास भाग गए।

पुलिस फिलहाल जांच कर रही है: डीएसपी

विसनगर डिवीजन के डीएसपी दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। धोखाधड़ी का सही आंकड़ा पुलिस जांच के बाद सामने आएगा और पीड़ित कुल किसानों की संख्या जांच के बाद ही बताई जा सकेगी। प्रारंभिक जांच में दोनों के ऑस्ट्रेलिया भाग जाने की बात पता चली है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top