‘Tanvi the Great’ will be screened at Rashtrapati Bhavan | ‘तन्वी द ग्रेट’ की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग: स्टारकास्ट के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देखेंगी फिल्म, अनुपम खेर ने कहा- सम्मानित महसूस कर रहा हूं

[ad_1]

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटिज्म और इंडियन आर्मी पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ लगातार सुर्खियों में है। ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में इसकी खास स्क्रीनिंग रखी जाएगी। फिल्म को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ फिल्म की कास्ट एंड क्रू के कुछ सदस्य मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म से डेब्यू कर रहीं एक्ट्रेस शुभांगी दत्त, एक्टर करण टैकर, बोमन ईरानी, ​​फिल्म के को-राइटर अंकुर और अभिषेक और फिल्म के तकनीकी सदस्य शामिल होंगे।

इस खास पल के लिए अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट, को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के सामने पेश करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म ऑटिज्म और भारतीय सेना पर केंद्रित है। और इसे आर्म्ड फोर्स के कमांडर-इन-चीफ से बेहतर और कौन दिखा सकता है। एक लीडर के तौर पर, वे शालीनता और अग्रणी नेतृत्व की प्रतिमूर्ति हैं। हम सभी बेसब्री से उनकी फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं।’

इस फिल्म के जरिए अनुपम खेर 28 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।

इस फिल्म के जरिए अनुपम खेर 28 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म में इंडियन कलाकारों के अलावा कुछ इंटरनेशनल कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, ​​पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म से ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी और साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी भी जुड़े हैं। फिल्म को जापान के सिनेमेटोग्राफर केइको नाकाहारा ने शूट किया है।

‘तन्वी द ग्रेट’ को अनुपम खेर स्टूडियोज एनएफडीसी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स संभाला रही हैं। हाल ही में फिल्म को कान में दिखाया गया था, जहां इस खूब सराहा गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top