[ad_1]
बेंगलुरु1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आरोपी का नाम गुरदीप सिंह है, जिसकी उम्र 26 साल है।
बेंगलुरु में एक शख्स बिना परमिशन के सड़कों पर चुपचाप महिलाओं की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था। अब इस मामले में कार्रवाई हुई है और अकाउंट चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम गुरदीप सिंह है, जिसकी उम्र 26 साल है और वह KR पुरम इलाके में रहता है। गुरदीप इंडिया वॉक 1 केएम नाम का इंस्टाग्राम चलाता था।
महिलाओं को फैशन के नाम पर बनाया जा रहा था कंटेंट ये इंस्टाग्राम पेज खुद को ‘ट्रैवल और स्ट्रीट फैशन’ से जुड़ा हुआ बताता है। अकाउंट के बायो में लिखा है;-
‘हम दुनिया को एक्सप्लोर करते हैं ट्रैवल, लग्जरी कार्स और स्ट्रीट फैशन के जरिए। ये प्लेटफॉर्म इंस्पायर करने के लिए है, इम्प्रेस करने के लिए नहीं- सभी के प्रति सम्मान के साथ।’
लेकिन असलियत ये है कि इस अकाउंट पर चर्च स्ट्रीट और कोरमंगला जैसी जगहों पर चलती महिलाओं की वीडियो अपलोड की गईं, जिनमें कई बार कैमरा एंगल बेहद असामान्य रखा गया। कुछ वीडियो में महिलाएं कैमरे से असहज महसूस करती भी दिखीं।

इंडिया वॉक 1 केएम नाम का यह अकांउट इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चलता था।
एक छात्रा के वीडियो से हुआ खुलासा पूरा मामला तब सामने आया जब एक बेंगलुरु की कॉलेज छात्रा ने खुद का वीडियो इस अकाउंट पर देखा। उसे परमिशन के बिना शूट किया गया था और इंटरनेट पर वायरल किया गया। इसके बाद लड़की को सोशल मीडिया पर गंदे मैसेज आने लगे।
छात्रा ने Reddit पर एक वीडियो डालकर पूरी बात बताई। उसमें वह रोते हुए कहती है;-

मुझे पता भी नहीं था कि किसी ने मेरी वीडियो रिकॉर्ड कर ली है। अचानक अजीब-अजीब मैसेज आने लगे। मैंने कई बार उस अकाउंट को रिपोर्ट किया और वीडियो हटवाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर लोग लड़की के सपोर्ट में आए छात्रा की कहानी के बाद हजारों लोगों ने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट किया और बेंगलुरु पुलिस व साइबर सेल को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने इस हरकत को छेड़छाड़, डिजिटल स्टॉकिंग और हैरासमेंट बताया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला ऐसा ही एक और मामला मई में भी सामने आया था, जब एक 27 साल के अकाउंटेंट को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह मेट्रो में सफर करते हुए चोरी-छिपे महिलाओं की वीडियो बनाता और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था। जांच में पता चला कि उसने ऐसे 13 वीडियो पोस्ट किए थे।
————————————–
ये खबर भी पढ़ें…
7 नाम बदले, 13 लड़कों पर रेप-छेड़छाड़ के झूठे केस, कोर्ट बोला- तृषा खान को उतनी सजा मिले जितनी लड़कों को मिलती

‘एक व्यक्ति को रेप्युटेशन बनाने में पूरी जिंदगी लग जाती है, लेकिन उसे तबाह करने के लिए सिर्फ कुछ झूठ ही काफी हैं। इसलिए मेरे विचार में, जिस व्यक्ति को यौन उत्पीड़न की झूठी कहानी की वजह से किए गए मुकदमे से गुजरना पड़ा, उसके दर्द की भरपाई सिर्फ बरी करने भर से नहीं होगी।’ पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link