[ad_1]
- Hindi News
- National
- Bhagwant Mann Said Modi Goes To Places Where There Is A Population Of 10 Thousand
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भगवंत मान ने गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पीएम मोदी पर तंज कसने पर आपत्ति जताई। विदेश मंत्रालय ने मान के बयान को गैर जिम्मेदार बताया और कहा कि किसी राज्य के मुखिया का ऐसे बयान शोभा नहीं देता।
मान ने प्रधानमंत्री के हाल के विदेश दौरों ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के दौरे की आलोचना की थी। मान ने कहा था कि हमारे पीएम ऐसे देशों की यात्रा कर रहे जहां की आबादी 10 हजार से ज्यादा नहीं। इतने लोग तो हमारे यहां जेसीबी देखने खड़े हो जाते हैं।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मान का नाम लिए बिना कहा, “हमने एक राज्य के मुखिया द्वारा हमारे मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं। ये बयानबाजी खेदजनक है और भारत सरकार इससे खुद को अलग रखती है।
मोदी का 5 देशों का दौरा…
घाना

पीएम मोदी से मिलती घाना की सांसद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को घाना की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। घाना में होना सौभाग्य की बात है। यह लोकतंत्र की भावना से भरी हुई धरती है। घाना पूरे अफ्रीका के लिए प्रेरणा का केंद्र है।’
PM मोदी ने कहा, ‘घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से कल नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से, मैं इस सम्मान के लिए घाना के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हमारी दोस्ती आपके मशहूर अनानास से भी मीठी है।’
त्रिनिदाद और टोबैगो

PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की PM कमला परसाद-बिसेसर और राष्ट्रपति कांगालू के साथ डिनर किया।
PM मोदी ने कहा- 25 साल पहले मैं यहां आया था। तब से अब तक हमारी दोस्ती और मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भारत के शहर हैं, लेकिन यहां भी इनके नाम की सड़कें हैं। नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां खुशी, उत्साह और गर्व के साथ मनाए जाते हैं। चौताल और भटक गाना यहां फल-फूल रहे हैं।
अर्जेंटीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति जेवियर ने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने ब्यूनस आयर्स में डेलिगेशन लेवल पर बातचीत की। PM बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले वे 2018 में G20 समिट में हिस्सा लेने अर्जेंटीना गए थे।
ब्राजील
PM मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में पर्यावरण, जलवायु सम्मेलन (COP-30) और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
PM मोदी ब्राजील में आयोजित हुई 17वीं BRICS समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां पीएम ने कहा- ग्लोबल साउथ के देश डबल स्टैंडर्ड का शिकार हो रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सुविधा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक नई विश्व व्यवस्था की मांग उठाई।
नामीबिया
PM मोदी और राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के बीच स्टेट हाउस में डेलिगेशन लेवल पर बातचीत हुई।
नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है। 27 सालों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया दौरे पर गया था। इससे पहले 1998 में तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। 1990 में उस वक्त PM रहे वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित बड़े नेता नामीबिया के पहले स्वतंत्रता दिवस पर वहां गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 27 देश सम्मान दे चुके हैं सम्मान पाने का सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था। यानी 9 साल के भीतर पीएम मोदी ने ये 27 अवॉर्ड अपने नाम किए। 2025 को अब तक 7 महीने हुए हैं और इसमें ही पीएम मोदी 7 अवॉर्ड पा चुके हैं। मोदी को जिन 27 देशों से पुरस्कार मिला है उनमें 8 मुस्लिम देश हैं। इसमें कुवैत, इजिप्ट, बहरीन, मालदीव, UAE, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, सऊदी अरब शामिल हैं।

[ad_2]
Source link