‘Salute to Bihar Police, they found the MP’s dog’ | राहुल गांधी बोले-चुनाव आयोग BJP का काम कर रहा है: पप्पू यादव का पुलिस पर तंज- सलाम करता हूं, सांसद का कुत्ता ढूंढा, भारत रत्न दो इन्हें – Patna News

[ad_1]

बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर फिर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘चुनाव आयोग ने नई साजिश की है। चुनाव आयोग भाजपा का काम कर रहा है।’

.

‘महाराष्ट्र में जो चोरी हुई, अब वही चोरी बिहार में होने वाली है। हम भाजपा को चुनाव नहीं चोरी करने देंगे।’

पप्पू यादव का बिहार पुलिस पर तंज

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस तंज कसा है। उन्होंने X पर लिखा- ‘NDA के खगड़िया सांसद के कुत्ता को खोज निकालने के लिए बिहार पुलिस को पूरा देश सलाम करता है।’

‘मैं पूरी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह बिहार पुलिस को भारत रत्न से सम्मानित करें। बिहार में गुNDAराज कायम रखने के लिए भी बिहार पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए।’

2 दिनों में पुलिस ने कुत्ता ढूंढ निकाला

दरअसल, भागलपुर की इशाकचक थाना की पुलिस ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के खोए हुए कुत्ते को 2 दिनों में ढूंढ निकाला। राजेश वर्मा का कुत्ता 2 दिन पहले उनके भागलपुर के खरमनचक वाले आवास से निकलकर भाग गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कुत्ते का कुछ पता नहीं चल पाया था।

इस बारे में सांसद की ओर से स्थानीय जोगसर थाना की पुलिस को कुत्ते के खो जाने की जानकारी दी गई थी। सांसद का कुत्ता हस्की ब्रीड है, जो साइबेरियन कुत्ता होता है। फिलहाल, पुलिस ने कुत्ते को सांसद के परिजन को सौंप दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top