Kolkata IIM-Hostel Student Rape Case Update | Calcutta News | IIM-कोलकाता के हॉस्टल में स्टूडेंट से रेप, आरोपी गिरफ्तार: काउंसलिंग सेशन के बहाने ब्वायज हॉस्टल बुलाया, नशीला ड्रिंक पिलाकर रेप किया


कोलकाता3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना शुक्रवार को हुई थी। आरोपी को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था, आज गिरफ्तार कर लिया गया। - Dainik Bhaskar

घटना शुक्रवार को हुई थी। आरोपी को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था, आज गिरफ्तार कर लिया गया।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता में शनिवार को एक स्टूडेंट से बलात्कार का मामला सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की जान-पहचान हुई थी। स्टूडेंट किसी निजी मामले में सलाह के लिए आरोपी से मिलने IIM आई थी। इसके बाद उसे बॉयज हॉस्टल ले जाया गया, जहां उससे रेप हुआ।

घटना बिजनेस स्कूल के बॉयज हॉस्टल में शुक्रवार को हुई थी। आरोपी स्टूडेंट को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था, आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित ने FIR में बताया है कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

25 जून को लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हुए थे।

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हुए थे।

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को गैंगरेप एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा यहीं का पूर्व छात्र है। बाकी दो मौजूदा स्टूडेंट्स हैं। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने कॉलेज के गार्ड रूम में घंटों तक शराब पी। सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को धमकाया कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ न बताए। इसके बाद एक ढाबे पर खाना खाने गए। फिर अपने-अपने घर लौट गए।

पुलिस के अनुसार, घटना के अगले दिन 26 जून को मनोजीत मिश्रा को जब हालात की गंभीरता का एहसास हुआ तो उसने देशप्रिय पार्क इलाके में रहने वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया। वह व्यक्ति पहले भी उसकी मदद कर चुका था। हालांकि, इस बार उसने मनोजीत से पीछे हटने की सलाह दी।

मनोजीत शहर भर में घूमा, कई लोगों से मदद मांगी पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोजीत ने कई लोगों से मदद मांगी। इसके लिए वह शहर के अलग-अलग इलाकों रासबिहारी एवेन्यू, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड और बल्लीगंज स्टेशन रोड में घूमता रहा। मोबाइल टॉवर की लोकेशन से पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के पास भी किसी से मिला था।

जांच में पता चला कि गैंगरेप की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में सामने आया कि घटना से पहले कई दिनों तक तीनों आरोपियों के बीच लगातार बातचीत होती रही थी।

CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है।

28 जून को पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है।

————————————————-

कोलकाता गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

‘मनोजीत की गर्दन पर लव-बाइट, सहमति से संबंध बने’; वकील की ये दलील क्या आरोपी को बचा लेगी

‘पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। क्या उन्होंने कभी यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट्स भी पाए गए? अगर ये रेप का मामला होता, तो लव बाइट्स नहीं होते।’ कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली की इस दलील ने एक नई बहस छेड़ दी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top