राधिका यादव के पिता दीपक को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
हरियाणा के गुरुग्राम में पिता दीपक यादव ने महज 3 मिनट में टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसका खुलासा क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और पूछताछ में आरोपी दीपक ने किया।
.
उसने बताया कि 10 जुलाई की सुबह बेटा धीरज घर से बाहर चला गया। घर पर मैं, बेटी राधिका और पत्नी मंजू ही थीं। राधिका किचन में खाना बना रही थी। मैं ड्राइंग रूम में गया। वहां शीशे वाली अलमारी से रिवॉल्वर निकाला। फिर सीधे किचन में आया।
राधिका उस वक्त खाना बना रही थी। राधिका की पीठ उसकी तरफ थी। मैंने सीधे राधिका पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुझे नहीं पता कि राधिका को कितनी गोलियां लगीं। शरीर के किस-किस हिस्से में लगीं। कितनी गोलियां चलाईं, यह भी मुझे नहीं पता।
गोलियां चलाने के बाद जब राधिका धड़ाम से किचन के फर्श पर गिरी तो मैं रिवॉल्वर लेकर ड्राइंग रूम में आ गया। मैं आराम से बैड पर बैठ गया। रिवॉल्वर भी मैंने वहीं रख दिया। इसमें सिर्फ तीन मिनट का वक्त लगा। इसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर चाचा कुलदीप यादव दौड़ा हुआ आया। जिसके बाद वह तुरंत राधिका को अस्पताल ले गए। मगर, गोली से राधिका का दिल फट गया और आंतें भी छलनी हो गईं। जिस वजह से उसकी मौत हो चुकी थी।
आरोपी पिता को एक दिन के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि कोर्ट में कहा कि रिवॉल्वर मिल गया है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। इसलिए रिमांड की जरूरत नहीं है।

इस वीडियो में राधिका यादव एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई है। यह वीडियो उसकी फ्रेंड हिमांशिका ने पोस्ट किया था।
ताने वाले बयान पर कायम आरोपी पिता गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक राधिका की हत्या को लेकर इंस्टाग्राम रील से लेकर उसके वीडियो सॉन्ग जैसी कई थ्योरीज भले ही चल रही हों लेकिन पिता दीपक बेटी की कमाई खाने के ताने और टेनिस की ट्रेनिंग बंद न किए जाने से नाराजगी के बयान पर कायम है।
पिता ने पुलिस को कहा कि वह पिछले 15 दिन से काफी परेशान था। कहीं भी चलते हुए उसे कहीं 2 आदमी भी बात करते दिखते तो उसे लगता था कि ये उसके बारे में ही बात कर रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
मां बोली- मुझे हत्या की वजह नहीं पता पिता के ताने के दावे के बावजूद मां मंजू यादव ने पुलिस को कहा कि उसे नहीं पता कि पति ने बेटी की गोलियां मारकर हत्या क्यों की। मां ने यह भी कहा कि उसकी बेटी का चरित्र बिल्कुल ठीक था। पति को बेटी से क्या नाराजगी थी, इसके बारे में भी उसके कुछ नहीं पता। जिस वक्त गोलियां मारी गईं, वह तबीयत खराब होने की वजह से अलग कमरे में लेटी हुई थी। पुलिस भी मौके के हालात और अब तक की जांच के बाद मां को आरोपों के दायरे से बाहर रख रही है।

फ्रेंड हिमांशिका राजपूत के साथ राधिका यादव।
सबसे पहले पहुंचे चाचा ने क्या कहा चाचा कुलदीप ने बताया- मैं ग्राउंड फ्लोर पर था। मैंने फायरिंग की आवाज सुनी। मैं दौड़कर पहली मंजिल पर गया। ड्राइंग रूम में भाई बैड पर बैठा था। पिस्टल भी वहीं रखी हुई थी। किचन में राधिका खून से लथपथ पड़ी थी। हमें कुछ समझ नहीं आया, इसलिए तुरंत राधिका को लेकर अस्पताल चले गए। जहां उसे मृत करार दे दिया गया।
सबसे पहले मौका देखने वाले SHO ने क्या कहा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जब हम मौका ए वारदात पर पहुंचे तो दीपक वहीं मौजूद था। किचन में खून फैला हुआ था। हमने दीपक को तुरंत हिरासत में ले लिया। वहीं पर हमें .32 बोर का रिवॉल्वर भी मिल गया।
महिला आयोग ने कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद इंटरनेट व मीडिया पर कुछ वीडियो भी देखे हैं। इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए। क्या कोई पिता तानों से तंग आकर अपनी बेटी की हत्या कर सकता है।
————————-
राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
राधिका के पिता को तानों से परिवार बेखबर:ताऊ बोले- ऐसा होता तो दीपक जरूर बताता; अब मां-भाई किसी से मिलना नहीं चाहते

हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव का मर्डर उसी के पिता दीपक यादव ने क्यों किया? हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है। परिवार इस बात से इनकार कर रहा है कि राधिका और उसके पिता दीपक के बीच कोई अनबन थी या परिवार में किसी तरह का कोई तनाव था। पढ़ें पूरी खबर…
राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट पहली बार सामने आया:6 पोस्ट, प्राइवेट भी किया; बायो में स्पेनिश कहावत- सबकुछ किसी कारण से होता है

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। इसका खुलासा राधिका की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी से हुआ। हिमांशिका ने राधिका की फोटो लगाकर राधिका के अकाउंट को मेंशन किया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…
टेनिस प्लेयर मर्डर- पहली बार फ्रेंड सामने आई:बोली- राधिका पर परिवार का प्रेशर और पाबंदियां थीं

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद पहली बार उसकी दोस्त सामने आई है। हिमांशिका सिंह राजपूत ने राधिका और उसके साथ माता-पिता के व्यवहार को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। हिमांशिका ने इस बारे में इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसे उसने पार्ट–1 बताया है। पढ़ें पूरी खबर…
वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी

हरियाणा के गुरुग्राम में जिस रील के बाद पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी, वह सामने आ गई है। रील राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं। पढ़ें पूरी खबर…
राधिका के को-एक्टर की 24 घंटे में दूसरी बार सफाई:इनामुल बोले- हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा, टेनिस प्लेयर से रिश्ते पर उठ रहे सवाल

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने 24 घंटे में दूसरी बार सफाई दी है। दुबई में मौजूद इनामुल हक ने कहा कि राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…