First shift of deputy jailor exam started | डिप्टी जेलर एग्जाम की पहली पारी शुरू: चेकिंग कर कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले मिली एन्ट्री, ढाई बजे से होगी दूसरी पारी – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से डिप्टी जेलर (कारागार विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन आज रविवार को हो रहा है। परीक्षा के लिए अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर व भरतपुर में कुल 273 सेंटर बनाए है। परीक्षा की पहली पारी सुबह नौ बजे से शुरू हुई।

.

कुल 73 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 85 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए है। अजमेर में 37 सेंटर है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इससे पहले उनकी चेकिंग की गई और पुलिस के जवान भी केन्द्र पर मौजूद रहे।

कैंडिडेट के धागे हटाए और चेकिंग कर एंट्री दी।

कैंडिडेट के धागे हटाए और चेकिंग कर एंट्री दी।

कैंडिडेट्स सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। सात बजे से आठ बजे तक प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) दिखाना पड़ा। मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट थी तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र दिखाने पर ही एन्ट्री दी गई।

परीक्षा की दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से साढे़ पांच बजे तक होगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर आंसर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया।

चेकिंग के बाद प्रवेश दिया।

चेकिंग के बाद प्रवेश दिया।

बहकावे में नहीं आए, यहां करें कॉन्टैक्ट

  • आयोग ने अपील की है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top