41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। कार पलटने वाले स्टंट के लिए मशहूर स्टंटमैन मोहनराज उर्फ राजू की बीते दिन ऐसा ही एक सीन शूट करते हुए हादसे में मौत हो गई। राजू की मौत फिल्म वेट्टूवम की शूटिंग के दौरान हुई है, जिसमें शोभिता धूलिपाला और आर्या लीड रोल में हैं। खबर सामने आने के बाद फिल्म आर्या के लीड एक्टर विशाल ने वादा किया है कि वो स्टंटमैन राजू के परिवार का ताउम्र खर्च उठाएंगे। वहीं ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने हादसे की कड़ी निंदा करते हुए प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत की मांग की है।
जिस स्टंट को करते हुए राजू का निधन हुआ, उसका वीडियो भी सामने आ चुका है। देखिए-

राजू हवा में उड़ती दिख रही कार में मौजूद थे।

कार के पलटते ही सेट पर हलचल मच गई।
साउथ स्टार विशाल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) से स्टंटमैन राजू के निधन की पुष्टि करते हुए भावुक होकर लिखा है, ‘ये बात स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि आर्या (एक्टर) और रंजीत (प्रोड्यूसर) की फिल्म में कार टॉपलिंग सीक्वेंस करते हुए आज सुबह राजू का निधन हो गया। मैं राजू को कई सालों से जानता था और वो समय समय पर मेरी फिल्मों के लिए खतरनाक स्टंट करता रहा था।’

आगे एक्टर ने लिखा है, मेरी गहरी संवेदनाएं, ‘उसकी आत्मा को शांति मिले। भगवान उनके परिवार को उनकी क्षति के लिए हिम्मत दे। सिर्फ ये ट्वीट नहीं लेकिन मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए हमेशा रहूंगा। एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते और उसके कई फिल्मों में योगदान के नाते मैं अपने दिल से अपनी ड्यूटी के नाते मैं उन्हें अपना सपोर्ट देता हूं।’
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR की मांग
स्टंटमैन राजू के निधन की खबर सामने आने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सेट पर जरूरी सेफ्टी मेजर्स न होने पर प्रोड्यूसर रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की मांग की है। उन्होंने एक नोट जारी कर लिखा है, ‘विवार को तमिल फिल्म वेट्टूवम की शूटिंग के दौरान दुखद हादसा हुआ, जहां स्टंटमैन मोहनराज की सेट में सेफ्टी अरेंजमेंट की कमी के चलते मौत हो गई। ये फिल्म पी.ए. रंजीत ने अपने बैनर नीलम प्रोडक्शन तले प्रोड्यूस की थी।’
आगे लिखा गया है, ‘कई वेक-अप कॉल के बावजूद प्रोड्यूसर्स पैसे बचाने के लिए सेफ्टी प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर टेक्नीशियंस और वर्कर्स की जान से समझौता करते हैं।’

एसोसिएशन ने प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की मांग के साथ राजू के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है। साथ ही कहा है कि फिल्म वेट्टूवम की शूटिंग रोक दी जाए और सभी फिल्मों के सेट पर सेफ्टी इंस्पेक्शन किया जाएगा।
तमिल नाडू के केलाइयुर पुलिस स्टेशन में राजू की मौत का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।