43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 18 में नजर आईं एक्ट्रेस और इन्फ्लूएंसर कशिश कपूर के घर हाल ही में 7 लाख रुपए की चोरी हुई थी। एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका नौकर था। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि चोरी के बाद जब उन्होंने कुक को रंगे हाथों पकड़ा तो उसने एक्ट्रेस के साथ अग्रेसिव होते हुए असॉल्ट किया और धमकी देकर भाग निकला।
कशिश ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘संडे को मेरे पास ₹7 लाख थे। 10 तारीख को मुझे सिंगापुर जाना था। 9 तारीख को मुझे मम्मी के अकाउंट में यह पैसे डिपॉजिट करने थे। करीब 1:30 बजे के 1:10 के आसपास मैंने अपना लॉकर खोला। मैंने जहां पैसे रखे थे वो लिफाफा खाली था। मैंने सोचा मेरे पैसे कहां गए? तुरंत मुझे हिट किया कि मेरा कुक अभी घर से निकला है। मैंने उसको रोका। मैं गई लिफ्ट के पास। मैंने कहा अंदर आओ वापस अंदर आओ। मैं जिद करके उसको अंदर लेकर आई।’

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने उसको बोला मुझे अपना पॉकेट दिखाओ। वो मना करता है कि नहीं कुछ नहीं है। कुछ नहीं है। मैंने कहा पॉकेट दिखाओ मुझे अभी के अभी। तो जिद करने लगा कुछ नहीं कुछ नहीं। उसने पॉकेट में हाथ डाला और फेंकने की कोशिश की कि मुझे कुछ दिखे ना। पर मुझे दिख गया। मेरी वाशिंग मशीन के पास ₹50 कैश की गड्डी आई। मैं समझ गई कि अच्छा तूने मेरे घर पर चोरी की है।’
‘इतनी देर में मैं अपना फोन उठाती मैं कुछ करती उसने मुझे दीवार में धकेल दिया। उसने मेरे दोनों हाथ पकड़े हुए थे कि नहीं नहीं किसी को मत बताना कुछ नहीं करना और मैं अपने ही घर में थी। मैं दीवार से सटी हुई थी और वो मुझे पकड़ा हुआ था कि किसी को कॉल मत करना। उस समय मैं समझ गई कि मुझे लाइफ के लिए लड़ना है। सर्वाइवल के लिए लड़ना है। मैंने कहा ठीक है मेरे घर से निकलो, मैं किसी को नहीं बता रही हूं। दोबारा मेरे घर पर शक्ल मत दिखाना। वो वहां से निकला। जैसे ही वो निकला मैंने सोचा कि मुझे उसे रोकना है। मैंने गार्ड को कॉल किया कि मेरे घर में चोरी हुई है, किसी को बिल्डिंग से बाहर मत निकलने देना।ट
वीडियो के जरिए कशिश ने बताया है कि गार्ड के एक्शन लेने से पहले नौकर भाग चुका था, तब तक पुलिस आ चुकी थी। कशिश ने नौकर को कॉल कर धमकाया तो वो सोसाइटी में आया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। कशिश ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें कहा गया कि सिर्फ 50 हजार की रिकवरी हुई है और बाकी पैसे मिलने की उम्मीद नहीं है।
कशिश ने बताया है कि उन्होंने ब्रांड शूट कर मां को भेजने के लिए मेहनत से पैसे जमा किए थे। वो अपने घर की जिम्मेदारी उठाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि एक समय में वो बेहद गरीब रह चुकी हैं और उन्होंने कभी एक साथ 7 लाख रुपए नहीं देखे थे। उन्होंने पैसे जमा भी किए थे, जो अब चोरी हो चुके हैं।