Vadra questioned for 5 hours in money laundering case | वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 घंटे पूछताछ: ED ने संजय भंडारी से वित्तीय संबंधों पर सवाल-जवाब किए; आर्म्स डीलर भारत में भगोड़ा घोषित


नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संजय भंडारी मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ ED ऑफिस पहुंचे। - Dainik Bhaskar

संजय भंडारी मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ ED ऑफिस पहुंचे।

इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बिजनेसमैन पति रॉबर्ट वाड्रा से सोमवार को 5 घंटे पूछताछ की। यह मामला ब्रिटेन के आर्म्स डीलर संजय भंडारी और उसके परिवार के सदस्यों के साथ वाड्रा के वित्तीय संबंधों से जुड़ा है।

हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने 63 साल के संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। इसी के साथ भारत में उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का रास्ता भी साफ हो गया है। भंडारी 2016 में दिल्ली में इनकम टैक्स की छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था।

भारत सरकार ने प्रत्यर्पण मामले में भंडारी को बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन की एक अदालत से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने भारत सरकार की अपील खारिज कर दी।इसके साथ ही भंडारी को भारत लाए जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई थी।

यह फाइल फोटो संजय भंडारी की है। सूत्रों ने बताया कि वाड्रा ने ED के सामने भंडारी से अपने संबंध का खुलासा नहीं किया।

यह फाइल फोटो संजय भंडारी की है। सूत्रों ने बताया कि वाड्रा ने ED के सामने भंडारी से अपने संबंध का खुलासा नहीं किया।

5 घंटे के दौरान सिर्फ लंच के लिए बाहर निकले वाड्रा आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली स्थित ED के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं। वाड्रा से शाम पांच बजे के बाद पूछताछ खत्म हुई। इस दौरान वाड्रा एक बार दोपहर में लंच के लिए बाहर निकले थे।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत वाड्रा का बयान दर्ज किया। हालांकि, वे ED के कुछ सवालों के जवाब देने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है।

वाड्रा सोमवार को 5 घंटे पूछताछ के बाद शाम करीब 5 बजे ED ऑफिस से बाहर निकले।

वाड्रा सोमवार को 5 घंटे पूछताछ के बाद शाम करीब 5 बजे ED ऑफिस से बाहर निकले।

वाड्रा पर लंदन में भंडारी के घर का रेनोवेशन कराने का आरोप ED वाड्रा का बयान दर्ज करने के बाद भंडारी मामले में नया चार्जशीट दाखिल करेगी। इससे पहले एजेंसी ने 2023 में अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन स्थित 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर अधिग्रहित किया और वाड्रा के निर्देशों पर उसका रेनोवेशन कराया।

आरोप है कि रेनोवेशन के लिए पैसे भी रॉबर्ट वाड्रा ने ही दिए थे। हालांकि, वाड्रा ने लंदन मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी किसी भी प्रॉपर्टी होने से इनकार किया है। उन्होंने इन आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

ED के पिछले दो समन पर पेश नहीं हुए थे रॉबर्ट वाड्रा पिछले महीने ,ED ने वाड्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपने समन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। 10 जून को पहले समन के दौरान उन्होंने बीमार होने की बात कही थी। बाद में उन्हें 17 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, वे स्थानीय अदालत से मजूरी लेने के बाद विदेश चले गए थे।

वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग के 3 मामलों में पूछताछ कर रही ED केंद्रीय एजेंसी वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग के तीन अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर रही है, जिनमें से दो जमीन सौदों में कथित अनियमितताओं से जुड़े हैं।

ED ने 2008 के हरियाणा जमीन सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में अप्रैल में उनसे लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की थी।

राजस्थान के बीकानेर में एक जमीन सौदे में वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में भी मनी लॉन्ड्रिंग जांच एजेंसी वाड्रा की जांच कर रही है।

………………………………….

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

गुरुग्राम लैंड स्कैम, वाड्रा से 4 घंटे पूछताछ: बोले- कल हॉलिडे न होता तो अपना बर्थडे ED ऑफिस में ही सेलिब्रेट करता

गुरुग्राम लैंड स्कैम केस में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन 4 घंटे पूछताछ की। वाड्रा से 3 दिन करीब 15 घंटे तक पूछताछ हुई।

ED ऑफिस से बाहर निकलने के बाद वाड्रा ने कहा- “देखिए, अगर कल पब्लिक हॉलिडे नहीं होता है, तो मेरा जो जन्मदिन है, वह मैं ईडी के ऑफिस में ही सेलिब्रेट कर रहा होता। भगवान का शुक्र है, गुड फ्राइडे है तो मैं अपना जन्मदिन परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगा।” पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top