Gurugram Fraud: Man Posing as Union Minister’s PA Cheats Cop of ₹20,000 for Transfer | केंद्रीय मंत्री खट्‌टर का फर्जी पीए SSB जवान निकला: गुरुग्राम के पुलिसकर्मी से ली थी रिश्वत, पकड़े जाने पर बोला- कर्ज उतारना था – gurugram News

[ad_1]

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और फर्जी PA सुनील कुमार।- फाइल फोटो

हरियाणा के गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के फर्जी PA को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पुलिसकर्मी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर ठगी की थी। आरोपी ने पुलिसकर्मी से 50 हजार रुपए मांगे थे। 20 हजार रुपए UPI के माध्यम से ले भी लिए थे। जब प

.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्जा उतारने के लिए उसने ये रास्ता चुना। आरोपी सुनील कुमार (उम्र 38 वर्ष) रेवाड़ी के गांव जैनाबाद का रहने वाला है। वह 10वीं पास है।

अभी वह सशस्त्र सीमा बल(SSB) में दिल्ली में तैनात है। उसके खिलाफ पैसे लेकर नौकरी दिलाने के आरोपों की विभागीय जांच भी चल रही है। खुद इसके गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वह काफी लोगों से इस तरह की ठगी कर चुका है

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। फाइल फोटो

पुलिसकर्मी की शिकायत में क्या, 4 पॉइंट में पढ़िए

1. बड़े अधिकारियों और नेताओं से जान पहचान का दावा किया मंगलवार को पीड़ित पुलिसकर्मी ने सेक्टर-17/18 थाने में दी शिकायत में बताया कि जून-2025 में एक दोस्त के माध्यम से सुनील से उसकी मुलाकात हुई थी। दोस्त ने उसे बताया था कि सुनील की बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जानकारी है।

सुनील ने भी दावा किया था कि उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जानकारी है। वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के पीए नवीन कौशिक को अच्छे से जानता है।

2. पुलिस कर्मचारी से 50 हजार रुपए मांगे उसने सुनील से अपनी ट्रांसफर करवाने की बात कही। सुनील ने ट्रांसफर करवाने के बदले 50 हजार रुपए मांगे। 9 जून को उसने 20 हजार रुपए सुनील के फोन पे में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन सुनील ने उसकी ट्रांसफर नहीं कराई।

3. खुद पीए बनकर की कॉल पुलिसकर्मी ने बताया कि 15 जून को उसके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद की पहचान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के PA नवीन कौशिक के रूप में कराते हुए कहा कि तुम्हारी बदली हो जाएगी, तुम बचे हुए रुपए सुनील को भेज दो। उसने फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज पहचान ली, जो सुनील की थी।

4. पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया शिकायत पर सेक्टर 17/18 थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सुनील पर 50 लाख रुपए का कर्ज है, जिसके चलते उसने बड़े अधिकारियों से जानकारी होने की बात बनाकर पुलिसकर्मी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर रुपए ठगे।

——————-

ये खबर भी पढ़ें…

हरियाणा का युवक AAP नेता सिसोदिया का फर्जी PA बना, पंजाब के मंत्रियों-अफसरों से पैसे मांगे

हरियाणा के युवक ने AAP नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का पुराना नंबर एक्टिव करके ठगी करने की कोशिश की। उसने खुद को सिसोदिया का PA बताकर पंजाब के मंत्रियों, अफसरों से पैसे मांगे। हालांकि किसी ने उसे पैसे दिए नहीं। पंजाब की पटियाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top