sonipat intern dies selfie attempt fourth floor fall rai industrial | हरियाणा में सेल्फी के चक्कर में इकलौते बेटे की मौत,VIDEO: मसाला कंपनी की 4 मंजिला बिल्डिंग से गिरा; एक दिन पहले बर्थडे मनाया था – Sonipat News

[ad_1]

राई औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरता युवक साकेत। इनसेट में युवक की फाइल फोटो।

हरियाणा के सोनीपत में एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में 4 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गया। बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरते ही उसकी मौत हो गई और मोबाइल भी हाथ से छिटक गया। युवक राई औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था। 2 दिन बाद ही उसकी

.

कंपनी में बिताए दिनों को यादों के तौर पर सहेजने के लिए वह 15 जुलाई की दोपहर अपने दोस्त के साथ सेल्फी लेने चौथी मंजिल पर गया था। दोस्त के मुताबिक वह भी साथ में गया था लेकिन ऊंचाई देखकर वह डर गया और नीचे आ गया। इसी दौरान दोस्त की कॉल आई। जिसके कुछ देर बाद उसे हादसे की जानकारी मिली। इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के दोस्त और परिजनों के बयान भी दर्ज किए है। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन बनाया था।

मसाला कंपनी की बिल्डिंग, जिसकी चौथी मंजिल से युवक गिरा।

मसाला कंपनी की बिल्डिंग, जिसकी चौथी मंजिल से युवक गिरा।

47 सेकेंड का वीडियो, नीचे गिरा साकेत, किसी ने मदद नहीं की….

  • कंपनी में एंट्री पॉइंट के बाहर गिरा: घटना दोपहर 3 बजे की है। कंपनी के मेन गेट के अंदर सीढ़ियां है, जिनसे होता हुआ कांच का एंट्री पॉइंट है। सीढियों के पास ही एक कार खड़ी है। साथ ही सामने ही गार्ड रूम भी है। तीन बजकर 38 सेकेंड पर सीढ़ियों के पास ऊपर से साकेत गिरता है। पहले वह हाथ, फिर सिर और फिर पेट के बल वह जमीन से टकराता है। उसका मोबाइल भी दूर छिटक जाता है।
चौथी मंजिल से नीचे फर्श पर गिरा सकेत, इस दौरान उसके हाथ से मोबाइल भी छिटकता हुआ नजर आ रहा है।

चौथी मंजिल से नीचे फर्श पर गिरा सकेत, इस दौरान उसके हाथ से मोबाइल भी छिटकता हुआ नजर आ रहा है।

  • गार्ड रूम से आया व्यक्ति, नहीं की बचाने की कोशिश: जैसे ही साकेत नीचे गिरता है, वैसे ही एंट्री पॉइंट के पास बने गार्ड रूम से एक व्यक्ति निकल कर बाहर आता है। मगर, वह साकेत को देखने की बजाय सीधे सीढ़ियों से चढ़ता हुआ अंदर ऑफिस में चला जाता है। फिर कुछ सेकेंड में वापस दौड़ता हुआ आता है, लेकिन साकेत को उठाने की कोशिश नहीं करता और सीधे गार्ड रूम में चला जाता है।
साकेत के जमीन पर गिरने के बाद आदमी उसे बचाने की कोशिश नहीं करता और सीधे कंपनी के एंट्री पॉइंट में चला जाता है।

साकेत के जमीन पर गिरने के बाद आदमी उसे बचाने की कोशिश नहीं करता और सीधे कंपनी के एंट्री पॉइंट में चला जाता है।

वह आदमी लौट कर आता है, लेकिन फिर भी साकेत को उठाने की कोशिश नहीं करता।

वह आदमी लौट कर आता है, लेकिन फिर भी साकेत को उठाने की कोशिश नहीं करता।

  • दो युवक भी आए, लेकिन देखकर लौट गए: हादसे के बाद दो युवक वहां आए। दोनों हाथों में मोबाइल लिए हुए थे। वे भी दूर खड़े होकर साकेत को देखते रहते है, लेकिन पास नहीं गए। वह 2-3 सेकेंड के लिए रुके और फिर वापस चले गए। 47 सेकेंड के इस वीडियो में कोई भी साकेत को बचाने की कोशिश नहीं करता दिख रहा है।
युवक भी दूर से ही खड़े होकर साकेत को देखते है, लेकिन उसके पास नहीं जाते।

युवक भी दूर से ही खड़े होकर साकेत को देखते है, लेकिन उसके पास नहीं जाते।

पुलिस के हवाले से जानिए कैसे हुआ हादसा…

  • भिवानी का रहने वाला था युवक, इंटर्नशिप करने आया था: सोनीपत पुलिस के पीआरओ रविंद्र सिंह के मुताबिक, राई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स के चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान साकेत निवासी गांव चांग, भिवानी के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी में पता चला कि साकेत HSIDC फूड पार्क के फेस वन सेक्टर 38 में स्थित गोधन मसाला फूड लिमिटेड (GMF) में इंटर्नशिप करने आया था।
  • कंपनी की बिल्डिंग के चौथी मंजिल से गिरा: पीआरओ रविंद्र सिंह के मुताबिक, साकेत कंपनी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरा है। पूछताछ में कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि साकेत ऊपर से गिरने के बाद छज्जे पर गिरा और फिर नीचे गिरा। उसका सिर जमीन पर लगा था। जमीन से टकराते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही वहां कर्मचारियों की भीड़ लग गई। तुरंत ही राई थाना पुलिस को सूचना दी गई।
  • दोस्त बोला- सेल्फी लेने चौथी मंजिल पर गया था: साकेत के साथ ट्रेनिंग कर रहे बिहार निवासी आदित्य ने बताया कि साकेत और वह एक माह की इंटर्नशिप के लिए आए थे। 18 जुलाई को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी। ट्रेनिंग की यादों को मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी लेने के लिए साकेत चौथी मंजिल पर गया था। साथ में उसे भी ले गया। मगर, ऊंचाई देखकर वह डर गया और आठ मिनट पहले नीचे उतर गया।
  • दोस्त से कॉल करके पूछा- तू कहां गया: आदित्य ने आगे बताया कि जब वह नीचे आ रहा था तो साकेत ने उसे कॉल की। पूछा कि तू कहां गया। इस पर मैंने उसे बताया कि ऊंचाई से डर लगता है, इसलिए नीचे जा रहा हूं। इस पर साकेत ने कहा कहा कि चल तू पहुंच, मैं सेल्फी लेकर आता हूं। इसके कुछ देर बाद वह नीचे गिर गया।
हादसे की जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह।

हादसे की जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह।

कंपनी के मैनेजर ने कुछ भी बोलने से मना किया जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया। शुरुआती जांच में युवक साकेत के सेल्फी के चक्कर में चौथी मंजिल से नीचे गिरने की बात सामने आई है। परिजनों ने भी कोई और कारण नहीं बताया है और न ही कोई शिकायत दी है। फिलहाल, मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उधर, कंपनी के मैनेजर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

पिता ने कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप पिता बलवीर ने बताया कि जब कोई बच्चा किसी कंपनी में पहली बार जाता है तो उसे कंपनी द्वारा ही अनुशासन सिखाया जाता है। यहां तक कि उन्हें सुरक्षा के इंतजाम का भी ध्यान रखा जाता है। मगर, कंपनी में ड्यूटी के वक्त साकेत की सुरक्षा को लेकर लापरवाही की गई है। पिता ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

सेल्फी के चक्कर में मसाला कंपनी से गिरकर साकेत (19) की मौत हुई। - फाइल फोटो

सेल्फी के चक्कर में मसाला कंपनी से गिरकर साकेत (19) की मौत हुई। – फाइल फोटो

युवक साकेत के बारे में जानिए….

  • एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन, दोस्तों को दी थी पार्टी : हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पिता बलबीर ने बताया कि साकेत का 14 जुलाई को जन्मदिन था और वह 19 साल का हुआ था। 14 तारीख को अपने पिता को जन्मदिन की पार्टी दोस्तों को देने के लिए ₹500 के लिए मैसेज किया था। पिता ने बाद में मैसेज देखा और बेटे को ₹1000 यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए थे। इसके बाद साकेत ने अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक और सैंडविच की पार्टी की थी।
  • 14 तारीख को आखरी बार हुई थी पिता की बात : पिता बलबीर ने बताया कि आखिरी बार 14 जुलाई को शाम 7:30 बजे बेटे से बातचीत हुई थी, क्योंकि उसका जन्मदिन था। जन्मदिन पर ही बेटे से बात हुई, बेटा काफी खुश था। मगर, उसे मालूम नहीं था कि यह उसका आखिरी जन्मदिन होगा। जन्मदिन को एक ही दिन बीता था कि वह चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पिता बलबीर ने बताया कि उसकी बहन ने हर मिनट में अपने भाई को पूछ रही है। रो-रो कर एक ही बात कह रही है कि उसका भाई कहां है? कब आएगा? अब परिवार उसे क्या कहे कि साकेत अब कभी वापस लौट कर नहीं आएगा।
  • 8000 हजार रुपए में पीजी में रह रहा था : साकेत भिवानी के पॉलिटेक्निक में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद 16 जून को सोनीपत की कंपनी में 32 दिन की इंटर्नशिप के लिए आया था। पॉलिटेक्निक में वह फूड एंड साइंस ट्रेड में पढ़ाई कर रहा था। पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए कोशिश की थी। इसीलिए उन्होंने ₹8000 में उसके लिए सोनीपत में पीजी लेकर दिया था, जहां पर उसे रहने के साथ-साथ खाने की व्यवस्था भी होती थी।
  • बॉक्सर बनना चाहता था साकेत : पिता बलबीर ने बताया कि साकेत में करीबन 90 किलोग्राम वजन था। वह बॉक्सर बनना चाहता था। उसके चाचा बॉक्सिंग एकेडमी चलाते हैं। साकेत भी बॉक्सिंग करने के लिए जाता था। मगर, पंच (मुट्‌ठी) में दिक्कत होने के चलते बॉक्सिंग को छोड़ दिया। शौक के तौर पर स्केटिंग भी करना शुरू किया था।

परिवार को रो-रोकर बुरा हाल युवक साकेत के पिता बलबीर सब्जी बेचकर परिवार चलाते है, जबकि मां गृहिणी है। पिता का कहना है कि वे प्रतिदिन सब्जी की रेहड़ी लगाते है। अपने बेटे की पढ़ाई एक-एक पैसा जोड़कर करवाई थी। उम्मीद थी कि पढ़ लिख कर बेटा परिवार चलाने में हाथ बंटाएगा। बेटे ने बताया था कि 18 जुलाई को इंटर्नशिप खत्म हो जाएगी, फिर घर आ जाऊंगा। बलबीर ने बताया कि सोनीपत जाने से पहले साकेत उनका सब्जी बेचने में हाथ बंटाता था। तीन साल पहले वे पहले राजमिस्त्री का काम करते थे, लेकिन बाद में सब्जी बेचना शुरू किया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top