Librarian Grade-2 result declared | RPSC ने घोषित किया लाइब्रेरियन ग्रेड-2 का रिजल्ट: 300 पद की वैकेंसी, सिलेक्ट 274 कैंडिडेट्स; देखें-कट ऑफ मार्क्स और रोल नंबर – Ajmer News

[ad_1]

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के बाद मुख्य सूची जारी की गई। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की व

.

वैकेंसी 300 पदों के लिए थी लेकिन 274 कैंडिडेट्स ही सिलेक्ट किए गए। 26 योग्य कैंडिडेट्स नहीं मिले। इसमें सहरिया के तीन पद थे और कोई कैंडिडेट्स योग्य नहीं पाया गया। अनूसूचित क्षेत्र के 45 पद थे और 22 कैंडिडेट्स ही सिलेक्ट हुए। गैर अनुसूचित क्षेत्र के 252 पद थे और 252 सिलेक्ट हुए।

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया- परीक्षा के बाद 8 अप्रैल 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग की ओर से किया गया। पात्रता जांच के बाद विज्ञापित पदों के विरुद्ध 274 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

बता दें कि लाइब्रेरियन ग्रेड सेकेंड पदों के लिए प्रश्न पत्र प्रथम जीके और प्रश्न पत्र द्वितीय लाइब्रेरी साइंस की लिखित परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में उपस्थित और संबंधित सेवा नियम के अनुसार न्यूनतम प्राप्तांक पाने वाले 550 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के चयनित किया।

इस सूची में 24 अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र के हैं और 526 अभ्यर्थी गैर अनुसूची क्षेत्र के थे। 10% से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्प में से कोई भी विकल्प नहीं भरने के कारण 141 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया था।

भर्ती विज्ञापन देखने के लिए करें क्लिक

यहां देंखे रोल नम्बर….

यहां देखें कट ऑफ मार्क्स…

पढें ये खबर भी…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top