Dilip Joshi reacted to the question of losing 16 kg weight in one and a half month | ‘1992 में घटाया था’: डेढ़ महीने में 16 किलो वजन घटाने के सवाल पर दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर दिलीप जोशी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो बता रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ डेढ़ महीने में पूरे 16 किलो वजन घटा लिया था। जिसके बाद दिलीप जोशी एक बार फिर खबरों में आ गए।

हाल ही में जब मीडिया ने उनसे उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन पर सवाल पूछा तो दिलीप ने हंसते हुए कहा – “1992 में किया था भाई, पता नहीं ये किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार।”

दिलीप जोशी ने 'CID स्पेशल ब्यूरो', 'FIR' और 'अगड़म बगड़म तिगड़म' में भी काम किया है।

दिलीप जोशी ने ‘CID स्पेशल ब्यूरो’, ‘FIR’ और ‘अगड़म बगड़म तिगड़म’ में भी काम किया है।

दरअसल, दिलीप जोशी ने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में 2023 में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की।

दिलीप ने बताया था- “मैं काम पर जाता, स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलता, फिर मरीन ड्राइव पर दौड़ता था। बारिश में ओबेरॉय होटल तक जाकर वापस आता था। दौड़ में 45 मिनट लगते थे। मैंने डेढ़ महीने में 16 किलो घटा लिए थे।”

दिलीप ने बताया था कि ये ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने 1992 की गुजराती फिल्म ‘हूं हूंशी हूंशिलाल’ के लिए किया था।

2008 से दिलीप जोशी टेलीविजन शो में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

2008 से दिलीप जोशी टेलीविजन शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

बता दें कि दिलीप का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। पढ़ाई के दौरान उन्हें INT (इंडियन नेशनल थिएटर) से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

अपने करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की, जहां उन्हें हर रोल के 50 रुपए मिलते थे। फिल्मों में उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी हिट फिल्मों में छोटे रोल किए हैं।

दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा ‘कभी ये कभी वो’, ‘दाल में काला’, ‘क्या बात है’, ‘कोरा काग’, ‘दो और दो पांच’ और ‘हम सब एक हैं’ जैसे टीवी शो भी काम किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top