Fuel Crisis in Mizoram: Tanker Drivers Strike Over Bad Roads, 70% Fuel Pumps Dry Dainik Bhaskar | मिजोरम में फ्यूल संकट-हाईवे खराब इसलिए ऑयल टैंकर्स हड़ताल पर: 70% पंप सूखे; रोजमर्रा के सामान की सप्लाई भी रुकी, नतीजा जरूरी सामान महंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Fuel Crisis In Mizoram: Tanker Drivers Strike Over Bad Roads, 70% Fuel Pumps Dry Dainik Bhaskar

आइजोलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मिजोरम में तीन दिन से जारी ऑयल टैंकर ड्राइवर की हड़ताल से सोमवार को राजधानी आइजोल समेत राज्य के 70% पेट्रोल पंप ड्राई हो गए। राज्य सरकार ऑयल टैंकर्स एसोसिएशन से लगातार बातचीत कर रही है। हालांकि, एसोसिएशन का कहना है कि टूटी सड़कों से टैंकर्स नहीं ला सकते।

हड़ताल के चलते राज्य में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रोजमर्रा के सामान की सप्लाई भी ठप पड़ गई है। इसके चलते हर जरूरी सामान दोगुनी कीमत में मिल रहा है। आइजोल में सभी सब्जियां 100 से 150 रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रही है।

एक लीटर दूध का दाम भी 110 से 160 रुपए के बीच है। 50 रुपए किलो वाला में बिकने वाला चावल 75 रुपए में बिक रहा है। आइजोल और लुंग्लेई में स्कूल की बसें बंद कर दी गई हैं। बच्चे पैदल स्कूल जा रहे हैं या फिर स्कूलों ने छुट्‌टी कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top