Rakesh Roshan discharged from hospital, after diagnose 75 percent blockage in carotid arteries | हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन: दिमाग में खून पहुंचाने वाली नसों में था 75% ब्लॉकेज, बोले- नजरअंदाज करने पर ये खतरनाक साबित हो सकता था

[ad_1]

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

16 जुलाई को राकेश रोशन की मुंबई के कोकिलाबेन धीरू भाई अंबानी हॉस्पिटल में इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी हुई है। एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन अब स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वो रूटीन चेकअप के लिए गए थे, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर जब उन्होंने सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि दिमाग में खून पहुंचाने वालीं दोनों आर्टरी में काफी ब्लॉकेज है।

राकेश रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ‘ये हफ्ता मेरे लिए वाकई आंखें खोल देने वाला रहा। एक सामान्य फुल बॉडी हेल्थ चेकअप के दौरान, जब डॉक्टर हृदय की सोनोग्राफी कर रहे थे, तो उन्होंने सुझाव दिया कि गर्दन की भी सोनोग्राफी करवा लेनी चाहिए। संयोग से हमें पता चला कि भले ही कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन मेरे दोनों कैरोटिड आर्टरी (जो मस्तिष्क को रक्त पहुंचाती हैं) 75% से अधिक तक ब्लॉक हो चुकी थीं। अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता था।’

आगे राकेश रोशन ने लिखा, ‘मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जरूरी प्रिवेंटिव प्रोसीजर करवा लिए। अब मैं पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आया हूं और बहुत जल्द फिर से अपने वर्कआउट्स शुरू करने की उम्मीद करता हूं। मैं आशा करता हूं कि यह अनुभव दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करेगा, खासतौर पर हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी जांच के मामलों में। हार्ट सीटी स्कैन और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी (जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है) हर व्यक्ति को 45-50 वर्ष की उम्र के बाद जरूर करवानी चाहिए।’

हेल्थ के चलते कृष 34का डायरेक्शन छोड़ा

बताते चलें कि राकेश रोशन कृष 4 डायरेक्ट कर रहे थे, हालांकि लगातार हेल्थ बिगड़ी रहने के चलते उन्होंने फिल्म के डायरेक्शन से हटने का फैसला किया है। अब उनकी जगह बेटे ऋतिक रोशन इस फिल्म का निर्देशन कर डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं।

इसकी घोषणा करते हुए राकेश रोशन ने लिखा था, ‘25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद मैं तुम्हें एक निर्देशक के रूप में लॉन्च करने जा रहा हूं।’

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने कहा, ‘मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेरे साथ इसे जीया है। महसूस किया है और इसके सपने देखे हैं। ऋतिक के पास कृष की यात्रा को दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक विजन है। मुझे यह देखकर बहुत गर्व हो रहा है कि वह एक ऐसी फिल्म के लिए डायरेक्‍टर बनने जा रहे हैं, जो हमारे लिए एक परिवार के रूप में बहुत मायने रखती है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट तैयार है और इसके प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। अगले साल 2026 की शुरुआत में फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top