[ad_1]
अहमदाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों में से दो गुजरात के, जबकि एक-एक दिल्ली और नोएडा से हैं। ये चारों लोग अल-कायदा के आतंकी मॉडल से जुड़े थे और पता चला है कि ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए अल-कायदा से लोगों को जोड़ने के काम में सक्रिय थे। चारों से पूछताछ की जा रही है।
लंबे समय से अल-कायदा मॉडल से जुड़े हुए थे गुजरात एटीएस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, चारों लंबे समय से अल-कायदा मॉडल से जुड़े हुए थे। सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए अल-कायदा के संपर्क में आए थे। ये कट्टरपंथी मानसिकता के साथ-साथ आतंकवादी विचारधारा को भी साझा कर रहे थे।
सोशल मीडिया हैंडल और कुछ चैट भी मिले गुजरात एटीएस को आतंकियों से कुछ सोशल मीडिया हैंडल और चैट भी मिले हैं। सायबर टीम भी इसकी जांच में जुटी हुई है। एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि ये ऑटो-डिलीट करने वाली एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…
[ad_2]
Source link